खुशखबरी: जेबीटी से टीजीटी प्रमोशन में दिव्यांग शिक्षकों को मिलेगा आरक्षण, शिक्षा विभाग ने जारी किया सर्कुलर
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग ने जेबीटी से टीजीटी पद पर होने वाली पदोन्नति में दिव्यांग शिक्षकों को आरक्षण देने का फैसला किया है। इस संबंध में सभी जिलों के उप निदेशकों को सर्कुलर जारी किया गया है। शिक्षा विभाग ने हर पात्र व्यक्ति को सूचित करने का निर्देश दिया है। विभाग दिव्यांग कोटे से जेबीटी के 187 पदों पर बैच वाइज भर्ती भी कर रहा है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। शिक्षा विभाग में जेबीटी से टीजीटी पद पर होने वाली पदोन्नति में दिव्यांग शिक्षकों को आरक्षण मिलेगा। राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार शिक्षा विभाग ने इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसको लेकर पहले भी विभाग आदेश जारी कर चुका है।
शनिवार को निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग आशीष कोहली की तरफ से इस संबंध में सभी जिलों के उप निदेशकों को सर्कुलर जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि पदोन्नति की सूचियां तैयार करते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
9 दिसंबर तक पात्र शिक्षकों को सूचना देने का निर्देश
जेबीटी से टीजीटी कला, मेडिकल व नॉन मैडिकल के पद पर पदोन्नति होनी है। विभाग की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि विशेष संदेशवाहक के तहत 9 दिसंबर तक सभी पात्र शिक्षकों तक इसकी सूचना पहुंचनी चाहिए। जिला से पदोन्नति के लिए जो मामले निदेशालय को भेजे जाएंगे उसमें सभी पात्र व्यक्तियों के नाम शामिल हो सकें। विभाग दिव्यांग कोटे से जेबीटी के 187 पदों पर बैच वाइज भर्ती भी कर रहा है।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी! हिमाचल प्रदेश के स्कूलों को जल्द मिलेंगे 187 जेबीटी शिक्षक, दिव्यांग कोटे से होगी भर्ती
187 पदों पर दिव्यांग कोटे से होगी भर्ती
राज्य के सरकारी स्कूलों में जेबीटी शिक्षकों की कमी जल्द दूर होगी। राज्य सरकार स्कूलों में दिव्यांग कोटे से 187 पद जेबीटी शिक्षकों के भरने जा रही है। इसके लिए काउंसलिंग 17 से 19 दिसंबर तक होगी। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा आशीष कोहली की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
सभी जिलों के उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा को निर्देश दिए हैं कि वह तय समय के भीतर काउंसलिंग की प्रक्रिया को पूरा करें। विभाग ने भर्ती के लिए रोस्टर भी जारी कर दिया गया है। इसमें दृष्टि बाधित, सुनने की क्षमता कम रखने वाले, बहु दिव्यांगता सहित अन्य श्रेणियों से ये पद भरे जाएंगे।
इन तारीखों को होगी काउंसलिंग
प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी काउंसलिंग तिथि के अनुसार 17 दिसंबर को जिला मंडी, लाहुल स्पीति, किन्नौर व कुल्लू के अभ्यर्थी इसमें शामिल हो सकेंगे। 18 दिसंबर को कांगड़ा, हमीरपुर, चंबा व ऊना और 19 दिसंबर को जिला शिमला, सिरमौर, सोलन व बिलासपुर के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। पात्र उम्मीदवारों को संबंधित दस्तावेजों के साथ निदेशालय आने को कहा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।