Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! हिमाचल प्रदेश के स्कूलों को जल्द मिलेंगे 187 जेबीटी शिक्षक, दिव्यांग कोटे से होगी भर्ती

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 11:09 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Govt) राज्य के सरकारी स्कूलों में जेबीटी शिक्षकों (JBT Teachers) के 187 पद दिव्यांग कोटे से भरने जा रही है। काउंसलिंग 17 से 19 दिसंबर तक होगी। दृष्टि बाधित सुनने की क्षमता कम रखने वाले बहु दिव्यांगता सहित अन्य श्रेणियों से ये पद भरे जाएंगे। पात्र उम्मीदवारों को संबंधित दस्तावेजों के साथ निदेशालय आना होगा।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में 187 जेबीटी शिक्षकों के पद भरे जाएंगे (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। राज्य के सरकारी स्कूलों में जेबीटी शिक्षकों की कमी जल्द दूर होगी। राज्य सरकार स्कूलों में दिव्यांग कोटे से 187 पद जेबीटी शिक्षकों के भरने जा रही है। इसके लिए काउंसलिंग 17 से 19 दिसंबर तक होगी। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा आशीष कोहली की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी जिलों के उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा को निर्देश दिए हैं कि वह तय समय के भीतर काउंसलिंग की प्रक्रिया को पूरा करें। विभाग ने भर्ती के लिए रोस्टर भी जारी कर दिया गया है। इसमें दृष्टि बाधित, सुनने की क्षमता कम रखने वाले, बहु दिव्यांगता सहित अन्य श्रेणियों से ये पद भरे जाएंगे।

    जिलों के लिए अलग-अलग काउंसलिंग की तारीख

    प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी काउंसलिंग तिथि के अनुसार 17 दिसंबर को जिला मंडी, लाहुल स्पीति, किन्नौर व कुल्लू के अभ्यर्थी इसमें शामिल हो सकेंगे। 18 दिसंबर को कांगड़ा, हमीरपुर, चंबा व ऊना और 19 दिसंबर को जिला शिमला, सिरमौर, सोलन व बिलासपुर के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। पात्र उम्मीदवारों को संबंधित दस्तावेजों के साथ निदेशालय आने को कहा गया है।

    काउंसलिंग में साथ लाना होगा शैक्षणिक प्रमाण पत्र

    भर्ती और पदोन्नति नियमों के तहत ही विभाग यह भर्ती करेगा। इसमें आवेदक ने बारहवीं कक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो और स्नातक व डिप्लोमा इन प्रारंभिक शिक्षा व जेबीटी में आवेदक के 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके अलावा आवेदक टैट पास होना चाहिए। इस काउंसलिंग में आवेदक को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र साथ लाने के को कहा है।

    यह भी पढ़ें- आपदा से 1613 करोड़ का नुकसान... 174 लोगों की जान, CM सुक्खू दिल्ली में अमित शाह से भरपाई के लिए करेंगे बजट की मांग

    किस जिला में कितने पद भरे जाएंगे

    बिलासपुर से 16, चंबा से 15, हमीरपुर से 9, कांगड़ा से 28, किन्नौर में 1, कुल्लू से 10, मंडी से 37, शिमला से 20, सिरमौर से 23, सोलन से 20 व ऊना से जेबीटी के 8 पद भरे जाने हैं।

    शिमला में दो सालों से कर रहे प्रदर्शन

    दृष्टि बाधित संघ राजधानी शिमला में पिछले कई सालों से ज्यादा समय से अपना आंदोलन चलाए हुए है। ये यहां पर धरने पर बैठे हुए है। इसके अलावा कई बार राज्य सचिवालय के बाहर भी प्रदर्शन कर चुके हैं। कई बार चक्का जाम कर चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- Hamirpur News: अग्निवीर भर्ती की तैयारियां शुरू, प्रशासन ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए अहम निर्देश