Hamirpur News: अग्निवीर भर्ती की तैयारियां शुरू, प्रशासन ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियां हमीरपुर में शुरू हो गई हैं। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) डिग्री कालेज और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ अणु ग्राउंड एवं डिग्री कालेज परिसर का निरीक्षण किया। भर्ती रैली में बड़ी संख्या में युवाओं के साथ ही सैन्य अधिकारी और उनकी पूरी टीम भी मौजूद रहेगी।

जागरण संवाददाता, हमीरपुर। अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में संभवत: जनवरी के अंत में होने वाली भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के लिए सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के साथ जिला प्रशासन ने भी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं।
उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बुधवार को जिला के प्रशासनिक अधिकारियों, सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), डिग्री कालेज और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ अणु ग्राउंड एवं डिग्री कालेज परिसर का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने भर्ती रैली के लिए सभी आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि भर्ती रैली में बड़ी संख्या में युवा पहुंचेंगे। इनके अलावा भर्ती रैली के लिए कई सैन्य अधिकारी और उनकी पूरी टीम भी यहां होगी।
जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे
सेना की भर्ती टीम और अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की ओर से भी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे। उपायुक्त ने साई, डिग्री कॉलेज और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भर्ती रैली के लिए प्रबंधों में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।
भर्ती स्थल और इसके आसपास पेयजल, शौचालय, बिजली, परिवहन तथा अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं पर्याप्त रूप से होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- आपदा से 1613 करोड़ का नुकसान... 174 लोगों की जान, CM सुक्खू दिल्ली में अमित शाह से भरपाई के लिए करेंगे बजट की मांग
अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश
उन्होंने सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के अधिकारियों से कहा कि वे आयोजन स्थल और इसके आसपास किए जाने वाले आवश्यक प्रबंधों के बारे में सहायक आयुक्त, एसडीएम, साई और डिग्री कालेज के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करें, ताकि आवश्यकतानुसार व्यवस्था की जा सके।
प्रशासन से सहयोग का आग्रह
इस अवसर पर सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने रैली के लिए निर्धारित आवश्यक प्रबंधों एवं सुविधाओं का ब्यौरा साझा करते हुए प्रशासन से सहयोग का आग्रह किया। ताकि पूरी तैयारी बहुत अच्छे तरीके से हो सके और युवाओं को अधिक परेशानी न उठानी पड़े।
इस मौके पर सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, एसडीएम संजीत सिंह, साई के उपनिदेशक मनोज अवती, डिग्री कालेज के प्रधानाचार्य डा. प्रमोद पटियाल, उपप्रधानाचार्य डा. शशि शर्मा, प्राध्यापक संजय कानूनगो और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- 'हिमाचल को 20 साल पीछे धकेल दिया', सुक्खू सरकार के दो साल पूरे होने पर जयराम ठाकुर का हमला, गिनाईं 2 साल की नाकामियां
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।