Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Assembly: सदन में गरमाया आपदाग्रस्त क्षेत्र में राशन की कमी का मामला, विधायकों ने रखी अपने क्षेत्र की बात

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 06:52 PM (IST)

    Himachal Pradesh Assembly मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राशन की कमी नहीं होगी सड़कें ठीक की जाएंगी। विधायकों ने राशन तिरपाल अस्पतालों की हालत जैसे मुद्दे उठाए। पंडोह डैम में दुर्घटनाग्रस्त वाहन के चालक की तलाश जारी है। सरकार जल शक्ति नीति में बदलाव करेगी और डीजल खर्च न निकलने वाले बस रूट बंद किए जाएंगे।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से मिलते सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh Assembly, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि चाहे चुराह विधानसभा क्षेत्र हो या फिर प्रदेश का कोई भी आपदा प्रभावित क्षेत्र, किसी भी क्षेत्र में राशन की कमी पेश नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां पर सडकाें की बहाली और लोगाें को राशन पहुंचाने को सरकार त्वरित कदम उठाएगी, किसी भी परिवार को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदन में शून्यकाल के दौरान विधायक हंसराज ने अपने इलाके में हो रही है राशन की कमी का जिक्र किया और कुछ स्थानाें को गिनाया। उन्हाेंने कहा कि भरमौर के कुछ इलाके होली व कुगती में राशन की समस्या हो गई है और इसी महीने इस पूरे क्षेत्र में राशन की आपूर्ति होनी जरूरी है।

    उन्हाेंने चंबा-पांगी-तीसा सड़क को बहाल करने की मांग उठाई। देवीकोठी व कलेहड की चार पंचायताें में राशन नहीं होने का जिक्र किया। देहरा व चांजू में भी राशन की कमी बताई। उन्हाेंने कहा कि भाजपा ने भी अपनी टीमें बनाई हैं जो भी राशन वितरित करेंगी।

    घर बचाने को देंगे तिरपाल : सीएम

    सदन में विधायक त्रिलोक जम्वाल ने बिलासपुर में आपदा से हुए नुकसान का मामला उठाया। उन्हाेंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा लोगाें को तिरपाल भी नहीं दिए जा रहे हैं यदि तिरपाल मिलें तो कुछ घराें का बचाया जा सकता है। इसपर मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि सभी जिला उपायुक्तों को शक्तियां दी गई हैं और उनको निर्देश भी दे दिए जाएंगे। तिरपाल या अन्य किसी चीज की कमी नहीं है, तो विधायक जिला उपायुक्त से बात करें।

    बिलासपुर सदर में शामिल हाें पटवार सर्किल:रणधीर

    श्री नयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर शर्मा ने सदन में अपने इलाके के 8 पटवार सर्किल का मामला उठाया। इस क्षेत्रों को जबरन बिलासपुर सदर तहसील से बदलकर नम्होल में डाल दिया गया, जिसकी अधिसूचना भी जारी हो गई। मगर यहां के लोग बिलासपुर सदर में ही रहना चाहते हैं। इसपर विधानसभा अध्यक्ष ने संबंधित विभाग को मामला भेजने की बात कही।

    मरीजाें पर टपक रहा पानी: इंद्र सिंह गांधी

    बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के रत्ती अस्पताल की दयनीय स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि यह भवन खतरे में है और मरीजाें पर भी पानी टपक रहा है जिससे लोग घबरा रहे हैं। रिवाल्सर सिविल अस्पताल में भी उपकरण नहीं है, जबकि इसे 50 बिस्तराें वाला किया गया है। चिकित्सक व अन्य स्टाफ उपलब्ध नहीं है। इसी तरह से मेडिकल कालेज नेरचौक में दो साल बाद भी एमआरआइ मशीन नहीं लगी। वहीं, सीएचसी गागल में डेंटल चिकित्सक तो भेजा मगर डेंटल चेयर नहीं भेजी।

    लोगाें को मिले जमीन का अधिकार : बिक्रम ठाकुर

    विधायक बिक्रम ठाकुर ने डाडासीबा रियासत के समय में राजा की जमीन पर काश्त करने वाले लोगाें का मामला उठाते हुए कहा कि कुछेक को तो अदालत से जमीन का अधिकार मिल गया है। मगर सभी को यह अधिकार नहीं मिल पाया है। इसलिए सरकार शेष बचे वंचितों को भी जमीन का अधिकार दिलाए।

    पंडोह में गिरी गाड़ी व चालक की चल रही तलाश : सीएम

    मुख्यमंत्री सुक्खू ने नालागढ के विधायक हरदीप बावा द्वारा उठाए मामले में कहा कि पंडोह डैम के एक पिकअप गाड़ी डूब गई थी। जिसमें चालक भी था, जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है। एसडीआरएफ व अन्य एजेंसियां इसकी तलाश में जुटे हैं। इससे पूर्व हरदीप बावा ने बताया कि कुल्लू से यह वाहन चालक जिसका नाम युसूफ खान है वो सेब लेकर चंडीगढ के लिए लिए निकला था मगर पंडोह डैम के पास इसका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अब तक न तो वाहन और न ही इस व्यक्ति का कोई पता है।

    नगरोटा बगवां में भी देंगे आपदा राहत : सीएम

    मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि नगरोटा-बगंवा क्षेत्र में भी भारी नुकसान हुआ है। सरकार जहां पर भी नुकसान हुआ है वहां सभी प्रभाविताें को मुआवजा देगी। सभी को राहत पहुंचाई जाएगी। यह मामला सदन में विधायक आरएस बाली ने उठाया था। उनका कहना था कि मेरे क्षेत्र में भी काफी ज्यादा नुकसान वर्षा की वजह से हुआ है।

    नहीं होने देंगे घराें को नुकसान:सीएम

    सदन में पावंटा-साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुखराम चौधरी द्वारा खारा का नाला क्षेत्र को लेकर उठाए मामले पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि किसी के भी घर को नुकसान नहीं होने देंगे। जिला उपायुक्त को इस संबंध में निर्देश दिए जाएंगे। यदि नाले से रेत निकालने से घरों को बचाया जा सकता है तो अवश्य इस दिशा में काम किया जाएगा। सुखराम चौधरी ने कहा कि इस नाले की डी-सिल्टिंग होनी चाहिए।

    जल शक्ति की नीति में होगा परिवर्तन: मुकेश

    उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार व जल शक्ति विभाग जल्दी ही अपनी नीति में परिवर्तन करेंगे। उन्हाेंने कहा कि आज बहुत जरूरी हो गया है कि जो पेयजल स्कीमें खडडाें के बीच में बनी हुई हैं उनको पानी से दूर ले जाया जाए। ऐसे में नीति में बदलाव किया जाएगा ताकि स्कीमाें को थोडा दूर या उंचाई पर किया जाए ताकि उनको बरसात में नुकसान न हो।

    उन्हाेंने कहा कि पंपिंग मशीनरी अभी पूरी पानी के अंदर है। इस कारण से कई स्थानाें पर अरबाें रूपए का नुकसान हो चुका है जिसे रोकना बेहद जरूरी है। उन्हाेंने कहा कि नालाें व खडाें के साथ नदियाें की डी सिल्टिंग करवाना जरूरी है। इसके लिए उन्हाेंने उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान से भी आग्रह किया और कहा कि इस दिशा में सोचा जाना चाहिए।

    जहां डीजल की कीमत भी नहीं, वहां बहाल नहीं हाेंगे रूट : मुकेश

    उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिन बस रूटाें पर बसाें में डीजल का भी खर्चा नहीं निकलता, उन रूटाें को बहाल नहीं किया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि यह तय कर दिया गया है कि डीजल की कीमत तक नहीं निकलेगी तो वहां पर बस नहीं चलेगी। कम से कम इतना पैसा तो बसाें की एवज में मिलना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- Himachal Vidhan Sabha: मानसून सत्र के अंतिम दिन क्यों हुआ सदन में हंगामा, देहरा के सवाल का क्यों नहीं मिला जवाब?

    शून्यकाल में विधायक रणधीर शर्मा द्वारा उठाए मामले पर मुकेश ने कहा कि ऐसे कई रूट चिंहित किए गए है। मगर जिन रूटाें पर स्कूली बच्चाें या कालेज के छात्राें को बस नहीं मिल पा रही है उनको यह सुविधा प्रदान की जाएगी। क्याेंकि विधायक का कहना था कि कालका शाहतलाई रूट व किरतपुर जाहू रूट को बंद कर दिया गया है जिससे उनके इलाके में छात्राें को परेशानी हो रही है। उन्हाेंने इसके साथ मारकंड शिमला रूट का भी जिक्र किया और इसको भी बहाल करने की मांग उठाई थी। मुकेश ने कहा कि जहां पर सवारी मिलेगी उन्हीं रूटाें को चलाया जाएगा।

    हिमाचल के टैक्सी चालक की हत्या: सीएम सुक्खू

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि मोहाली में हिमाचल प्रदेश के जोगिन्द्रनगर के रहने वाले एक टैक्सी चालक की हत्या कर दी गई है। पिछले कल विधायक प्रकाश राणा ने इसका मामला उठाया था, जिसपर पंजाब के डीजीपी ने हिमाचल के डीजीपी को यह जानकारी दी है। वहां से बताया गया है कि जम्मू-कश्मीर के रहने वाले तीन आरोपियाें ने इस टैक्सी चालक की हत्या कर दी है। पंजाब पुलिस ने इन तीनाें आरोपियाें को पकड लिया है। उन्हाेंने बताया कि थाना नवगांव मोहाली में मामला दर्ज किया गया है। मृतक का शव भी बरामद कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने सदन में स्पष्ट की स्थिति, निर्माण कार्यों में राहत की तैयारी

    चौपाल की बिजली बंद: बलबीर सिंह वर्मा

    चौपाल विधानसभा क्षेत्र में बिजली की सप्लाई करने वाली 66 केवी की लाइन टूट गई है जिसके चलते पिछले कल से पूरे चौपाल क्षेत्र में अंधेरा पसरा हुआ है। विधायक बलबीर सिह वर्मा ने मामला उठाते हुए कहा कि चौपाल में बिजली लाइन को दुरूस्त किया जाए ताकि यहां पर बिजली की आपूर्ति हो सके। उन्हाेंने यह भी कहा कि बच्चाें के टूर्नामेंट लग रहे हैं जिनको स्थगित किया जाना चाहिए। इसपर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि टूर्नामेंट स्थगित कर दिए गए हैं वहीं सीएम ने कहा कि बिजली बोर्ड को बिजली व्यवस्था बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में आपदा प्रभावितों की मदद के लिए खर्चों में कटौती करेगी सुक्खू सरकार, ....बेघर व भूमिहीन को एक बीघा जमीन

    बंजार के गांवाें में नहीं है राशन:शौरी

    बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि बंजार विधानसभा क्षेत्र में राशन की व्यवस्था करें क्याेंकि यहां पर कई इलाकाें में स्थिति खराब हो चुकी है। उन्हाेंने सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुशैणी को लेकर कहा कि यह खतरे की जदद में है। बच्चाें पर खतरा मंडरा रहा है। इसपर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इसका तुरंत संज्ञान लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में अब रास्ते, पेयजल व सिंचाई योजनाओं पर अवैध दावा किया तो होगी जेल, लोक उपयोगिता विधेयक में प्रविधान

    गोहर अस्पताल में नहीं है स्टाफ: विनोद कुमार

    नाचन के विधायक विनोद कुमार ने गोहर सिविल अस्पताल को लेकर कहा कि इसे दो साल पहले आदर्श स्वास्थ्य संस्थान घोषित तो कर दिया गया मगर अभी तक यहां पर न तो डाक्टर उस तरह से हैं और न ही स्टाफ। यहां पर सफाई कर्मचारी भी मात्र एक महिला है और हालत खराब है। उन्हाेंने कहा कि यह अस्पताल अब केवल रेफरल अस्पताल बनकर रह गया है जहां पर सरकार सुविधाएं प्रदान करे।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: भर्ती परीक्षा में नकल या गड़बड़ी करने पर अब होगी सख्त सजा, लोक परीक्षा विधेयक से आएगा क्या बदलाव?