Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachali Apple: शिमला में सेब सीजन के लिए पुलिस का एप्पल आन व्हील प्लान लागू, पांच सेक्टर में बांटा जिला, बदलेगा ट्रैफिक

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 05:13 PM (IST)

    Himachali Apple शिमला में सेब सीजन शुरू होने पर पुलिस ने एप्पल ऑन व्हील प्लान लागू किया है। यातायात और सुरक्षा बनाए रखने के लिए 300 जवान तैनात किए गए हैं। जिले को पांच सेक्टरों में बांटा गया है। संवेदनशील क्षेत्रों में क्रेन और हाइड्रा तैनात हैं और पांच बैरियरों पर वाहनों की जांच होगी। ट्रकों में जीपीएस अनिवार्य किया गया है।

    Hero Image
    शिमला की पराला मंडी में सेब व अन्य फलों की खरीद-फरोख्त करते लोग। जागरण

    जागरण संवाददाता, शिमला। Himachali Apple, जिला शिमला में मंगलवार से आधिकारिक तौर पर सेब सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में शिमला पुलिस का एप्पल आन व्हील प्लान भी लागू होगा। एप्पल आन व्हील प्लान के लिए पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सड़कों में ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने एवं मंडियों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 300 जवानों की तैनाती जाएगी। इसके लिए पुलिस ने मुख्यालय से 10 प्लाटून मांगी हैं। इनमें से 5 प्लाटून पुलिस को मिल चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि शेष 5 प्लाटून भी इस सप्ताह मिल जाएंगी। प्लान के तहत पूरे जिला को पांच सेक्टर में बांटा गया है। शिमला पुलिस सेब सीजन के लिए पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है।

    जिला को सेब सीजन की दृष्टि से पांच सेक्टरों में विभाजित किया गया है। सेक्टर एक में ठियोग से लेकर शोघी तक का क्षेत्र रहेगा। इस सेक्टर में एएसपी शिमला रत्न सिंह नेगी को पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किया गया है। सेक्टर-2 में थाना ठियोग का क्षेत्र रहेगा। एसडीपीओ ठियोग इस क्षेत्र के पर्यवेक्षक होंगे। सेक्टर 3 में कोटखाई क्षेत्र शामिल है। इसके पर्यवेक्षक भी एसडीपीओ ठियोग रहेंगे। सेक्टर चार में जुब्बल क्षेत्र और सेक्टर पांच में रोहड़ू क्षेत्र शामिल हैं। इनके पर्यवेक्षक एसडीपीओ रोहड़ू होंगे।

    क्रेन हाइड्रा भी तैनात

    जिला में सेब सीजन के दौरान ट्रकों के पलटने के मामले भी सामने आते है। इसके कारण सड़क भी बंद हो जाती है। इसके लिए पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों में क्रेन एवं हाइड्रा तैनात कर दी है। शिमला के हसन वेली सहित कई अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में क्रेन एवं हाइड्रा तैनात की गई है। ताकि सड़क हादसे की स्थिति में तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जा सके।

    जिला में पांच बैरियर स्थापित

    सेब सीजन के दौरान वाहनों की जांच के लिए पुलिस ने जिला में पांच बैरियर स्थापित किए हैं, इनमें फागू के नजदीक भेखलटी में मुख्य नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके अलावाशोघी बैरियर, बलग के नजदीक नैना बैरियर, जुब्बल में पदराणू कुड्डू बैरियर नेरवा में गुम्मा बैरियर पर वाहनों की जांच की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: लापरवाही की हद... पहाड़ों में अंधेरे में बस चलाता रहा HRTC चालक, नीचे थी गहरी खाई, VIDEO

    वाहनों में जीपीएस लगाना अनिवार्य

    बता दें कि सेब सीजन के दौरान बाहरी राज्यों के ट्रक बागवानों का ट्रक लेकर फरार हो जाते है। जिला में सेब सीजन के दौरान ढुलाई के लिए आने वाले वाहनों में प्रशासन एवं पुलिस की ओर से जीपीएस लगाने लगाना अनिवार्य किया गया है। वाहनों में जीपीएस लगा है या नहीं, इसकी जांच के लिए शिमला पुलिस जिला के पांच बैरियरों पर जांच करेगी। साथ ही यह भी जांचा जाएगा कि वाहन में लगा जीपीएस सिस्टम सही तरीके से काम कर रहा है नहीं।

    यह भी पढ़ें- VIDEO: हिमाचल के कुल्लू में चलती गाड़ी के नीचे से धंस गई सड़क और उफनती नदी में जा गिरी फलों से भरी जीप

    comedy show banner