Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PM आवास योजना के तहत नहीं मिला घर तो न लें टेंशन, हिमाचलवासियों को एक और मौका; ऐसे करें अप्लाई

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 03:36 PM (IST)

    PM Awas Yojana in Shimla प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शिमला में जिन लोगों को अपना घर नहीं मिला है। उनके लिए मकान पाने का एक सुनहरा अवसर है। इस कड़ी में शिमला में पात्रता सर्वे के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। आवास प्लस ऐप से करें रजिस्ट्रेशन और पात्रता की जांच और आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

    Hero Image
    हिमाचल में लोगों को मिलेगा अपना घर पीएम योजना के तहत (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगर अभी तक आपको घर नहीं मिला है तो फिर आप घर के लिए खुद भी आवेदन कर सकते है। शिमला जिला में जो लोग अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर नहीं बनवा पाए है और पीएम आवास से घर बनाने के लिए सभी शर्तों को पूरा करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे लोगों को चिन्हित करने के लिए परिवारों को चिन्हित करने के लिए शिमला जिला के हर उपमंडल में सर्वेयर तैनात किए गए है। पात्रता सर्वे के लिए इस बार पंचायत सचिवों के साथ ही अन्य विभागों के कर्मचारी भी सर्वेयर के रूप में तैनात किए गए है।

    पात्रता की पड़ताल कर आवास प्लस ऐप के माध्यम से ही ऑनलाइन सर्वे का कार्य किया जा रहा है। कई बार ग्राम प्रधान और पंचायत सचिवों पर पात्रों को सर्वे में शामिल नहीं करने का आरोप लगता है। इसी को देखते हुए भारत सरकार ने इस बार खुद से ही ऑनलाइन सर्वे की व्यवस्था की है।

    पात्रता की पड़ताल कर आवास प्लस एप के माध्यम से ही ऑनलाइन सर्वे का कार्य किया जा रहा है। कई ग्राम प्रधान और पंचायत सचिवों पर पात्रों को सर्वे में शामिल नहीं करने का आरोप लगता है। इसी को देखते हुए भारत सरकार ने इस बार खुद से ही ऑनलाइन सर्वे की व्यवस्था की है।

    यह भी पढ़ें- बजरंगबली के प्रकोप का भी नहीं खौफ, शिमला में प्राचीन हनुमान मंदिर का दान पात्र उड़ा ले गए चोर

    ऐप से ऐसे कर पाएंगे आवेदन

    आवास प्लस एप पर पात्र स्वयं ही अपनी पात्रता दर्ज करते हुए अभिलेख अपलोड कर सकते हैं। मुख्य रूप से आधार यानी पहचान का प्रामाण, आय का प्रमाण और बैंक खाते की जानकारी अपलोड करनी होगी।

    इसके बाद सर्वे पूर्ण हो जाएगा। सर्वे पूर्ण होने के बाद सर्वेयर से पात्रता सूची में शामिल किए गए नामों के साथ ही ऐप के माध्यम से सीधे आवेदन करने वाले पात्रों का ब्लॉक स्तर से सत्यापन कराया जाएगा। इसके बाद जिला स्तर से भी रैंडम आधार पर सत्यापन की प्रक्रिया की जाएगी। फाइनल सूची भारत सरकार की वेबसाइट पर लोक कर दी जाएगी।

    आपदा में प्रभावितों के बसें मकान

    वर्ष 2023 में शिमला में आई आपदा के दौरान जिन परिवारों के मकान उजड़ गए थे। उन परिवारों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने का मौका दिया गया था।

    शिमला जिला में ऐसे 3 हजार के करीब परिवार थे, जिन्हें मकान बनाने के लिए पीएम आवास योजना के तहत घरों का आबंटन किया गया था। इनमें से सभी परिवारों को योजना के तहत मिलने वाली तीनों किस्तों का आबंटन कर दिया गया है। इनमें से ज्यादातर लोगों ने अपने मकान बना भी लिए हैं।

    प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छूटे हुए लोगों को मकान दिलाने के लिए सर्वे शुरू किया गया है। इसमें जहां गांव गांव जाकर सर्वे करेंगे, तो वहीं लोग पीएम आवास प्लस ऐप पर खुद भी आवेदन कर सकते है।

    -अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त शिमला

    यह भी पढ़ें- शिमला वालों अब नहीं होगी जाम की दिक्कत! 1600 करोड़ की लागत से जल्द बनकर तैयार होगा रोपवे