Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल पंचायत चुनाव पर टकराव के बीच राज्य निर्वाचन आयोग का नया आदेश, बैलेट पेपर उठाने के लिए शेड्यूल जारी

    By Jagran News Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Sat, 22 Nov 2025 01:02 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनावों के लिए चुनाव सामग्री और मतपत्रों की आपूर्ति के लिए नई तिथियाँ जारी की हैं। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, विभिन्न जिलों के अधिकारियों को शिमला स्थित प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग से सामग्री प्राप्त करनी होगी। आयोग ने सुरक्षा के साथ सामग्री परिवहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, जिसका खर्च आयोग वहन करेगा।

    Hero Image

    हिमाचल प्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर टकराव के बीच ईसी ने नया आदेश जारी किया है।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे टकराव के बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने एक नया आदेश जारी किया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज चुनाव के लिए आवश्यक चुनाव सामग्री और बैलेट पेपर की आपूर्ति के लिए तय की गई तिथियों में बदलाव करते हुए नया शेड्यूल जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में आयोग ने 22 नवंबर की अधिसूचना के माध्यम से सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों (पंचायत) एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को सूचना भेजी है। 

    शिमला से ले जानी होगी चुनाव सामग्री

    आयोग ने 10 नवंबर को जारी पूर्व पत्र का हवाला देते हुए बताया कि विभिन्न जिलों के अधिकारियों को अब संशोधित तिथियों के अनुसार शिमला स्थित प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग से सामग्री प्राप्त करनी होगी।

    पुलिस सुरक्षा में बैलेट पेपर ले जाने का निर्देश

    अधिसूचना के अनुसार, सभी जिलों को सरकार के वाहनों से सामग्री लाने और पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। यह भी कहा गया है कि बैलेट पेपर अत्यंत संवेदनशील सामग्री है, जिसे सुरक्षित रखकर ढोया जाएगा और इसका खर्च आयोग वहन करेगा।

    सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश

    सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग, शिमला-5 में सुबह 10 बजे तक पहुंचें और सामग्री प्राप्त कर उचित सुरक्षा में अपने-अपने जिलों के लिए ले जाएं।

    चुनाव सामग्री व बैलेट पेपर प्राप्त करने का संशोधित शेड्यूल

    24  नवंबर को केलंग, काजा, किन्नौर व कुल्लू, 25 नवंबर को सिरमौर और ऊना, 26 नवंबर को शिमला, 27 को कांगड़ा, 28 को मंडी, 29 नवंबर को सोलन व चंबा और पहली दिसंबर को बिलासपुर व हमीरपुर के जिला निर्वाचन अधिकारियों को चुनाव सामग्री ले जानी होगी।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल: डिप्टी CM की बेटी डॉ. आस्था की शादी, दिल्ली से ऊना पहुंचा IAS सचिन का परिवार; 3 KM दूर से आएगी बरात 

    यह भी पढ़ें: हिमाचल: युवती के शोषण मामले में हंसराज के बाद एक और भाजपा MLA से पूछताछ, चंडीगढ़ के होटल रिकॉर्ड ने खोले राज