Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: रोहड़ू में खंबे से गिरकर बिजली बोर्ड कर्मचारी की मौत, आइजीएमसी में तोड़ा दम, मामला दर्ज

    Electricity Board Employee Death शिमला के रोहड़ू में बिजली बोर्ड के एक कर्मचारी की खंबे से गिरने से मौत हो गई। भाउ सिंह जोक्टा नामक यह कर्मचारी 21 जून को गुशाली में काम करते समय खंबे से गिर गया था। उसे आइजीएमसी में भर्ती कराया गया जहाँ उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कर्मचारी यूनियन ने सुरक्षा पर चिंता जताई है।

    By Rohit Sharma Edited By: Rajesh Kumar Sharma Updated: Thu, 10 Jul 2025 03:57 PM (IST)
    Hero Image
    रोहड़ू में बिजली के खंबे से गिरकर बोर्ड कर्मचारी की मौत हो गई। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, शिमला। Electricity Board Employee Death, शिमला जिला के रोहड़ू क्षेत्र में बिजली बोर्ड में बतौर टी मेट तैनात एक कर्मचारी की बिजली के खंबे से गिरने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने इस बारे में भारतीय नागरिक न्याय संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भाउ सिंह जोक्टा पुत्र केदार सिंह गांव थ्यूटी डाकघर चिलाड़ा तहसील रोहड़ू जिला शिमला बिजली बोर्ड में बतौर टीमेट तैनात था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहड़ू के तहत आने वाले गुशाली में काम करते समय वह 21 जून को बिजली के खंबे में से गिर गया। इसके बाद उसको उपचार के लिए आइजीएमसी में दाखिल किया गया था। बुधवार देर रात को युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है।

    प्रदेश में काम के दौरान बिजली कर्मचारियों के करंट लगने या गिरने से मौत के मामले पहले भी आए हैं। कर्मचारियों की मौत के बाद अकसर सुरक्षा को लेकर सवाल उठते हैं, लेकिन मामला ठंडा होने के बाद फिर से सभी भूल जाते हैं। 

    यह भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी नेटवर्क किया बेनकाव, 12 आरोपित गिरफ्तार

    कर्मचारी यूनियन जता चुकी है चिंता 

    प्रदेश बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी भी विद्युत कर्मियों की सुरक्षा को लेकर कई बार सरकार से चिंता जता चुके हैं, लेकिन अकसर सुरक्षा उपकरणों की कमी व किसी लापरवाही के कारण हादसे हो रहे हैं व घरों के चिराग बुझ रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- Hamirpur News: HRTC बस पास काउंटर पर लाइन में घुसने से रोका तो हमला कर लहुलूहान किया कालेज छात्र, VIDEO