Hamirpur News: HRTC बस पास काउंटर पर लाइन में घुसने से रोका तो हमला कर लहुलूहान किया कालेज छात्र, VIDEO
Hamirpur College Students Dispute हमीरपुर बस अड्डे पर एचआरटीसी बस पास काउंटर के पास छात्रों में खूनी संघर्ष हुआ। एक छात्र को लाइन में घुसने से रोकने पर उसने नुकीली चीज से हमला कर दूसरे को घायल कर दिया। घायल छात्र हमीरपुर अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

रवि ठाकुर, हमीरपुर। Hamirpur College Students Dispute, हमीरपुर बस अड्डे पर कालेज के छात्रों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। एचआरटीसी बस पास काउंटर के पास यह लड़ाई हुई। बस पास के लिए लगी लाइन में एक छात्र को घुसने से रोका तो उसने नुकीली वस्तु से हमला कर दूसरे युवक को लहूलुहान कर दिया। घायल छात्र को इलाज के लिए तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में भर्ती करवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय विनय ठाकुर पुत्र जीत सिंह निवासी गांव रोपा, डाकघर नाल्टी, तहसील व जिला हमीरपुर, जो राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में बीए तृतीय वर्ष का विद्यार्थी है, मंगलवार दोपहर करीब 1:20 बजे एचआरटीसी बस पास काउंटर के पास लाइन में खड़ा था। तभी एक अनजान युवक बिना लाइन में लगे सीधे काउंटर की ओर बढ़ गया। विनय ने उसे टोकते हुए आग्रह किया कि वह भी लाइन में लगे, लेकिन उक्त युवक अचानक आक्रोशित हो गया और विनय को गले से पकड़कर उसके सिर पर नुकीली वस्तु से वार कर दिया।
हमीरपुर बस अड्डे पर छात्र गुटों में ख़ूनी संघर्ष pic.twitter.com/7U5Deb4hGG
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) July 10, 2025
मौके पर मौजूद युवक ने छुड़ाया
घायल छात्र को मौके पर मौजूद साईदीप पुत्र अजय कुमार निवासी गांव गुदवीं, तहसील गलोड़ ने बड़ी मुश्किल से हमलावर से छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया। घायल युवक हमीरपुर अस्पताल में उपचाराधीन है। विनय ने बताया कि वह आरोपित को सामने आने पर पहचान सकता है, लेकिन नाम-पता नहीं जानता है। पुलिस थाना सदर हमीरपुर में धारा 118(1) और 352 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश जारी है।
खूनी झड़प देख सहम गए बच्चे व महिलाएं
इस खूनी झड़प के दौरान बस अड्डे पर मौजूद महिलाएं व बच्चे काफी ज्यादा सहम गए। यात्रियों ने बस अड्डे पर पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि लोग सुरक्षित रह सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।