Himachal News: शिमला में विदेशी सैलानियों की भीड़, पर्यटन कारोबार को मिला बढ़ावा; होटलों में फुल ऑक्यूपेंसी
Himachal News हिमाचल प्रदेश के शिमला में इन दिनों विदेशी सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। पहाड़ों की खूबसूरती ऐतिहासिक इमारतें और स्वादिष्ट व्यंजन सैलानियों को खूब पसंद आ रहे हैं। सरस मेले में विभिन्न जिलों के पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं। विदेशी सैलानियों की आमद से पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों को काफी राहत मिली है।

जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal News: विदेशी सैलानियों को इन सर्दियों में राजधानी शिमला का मौसम खूब पंसद आ रहा है। भारी संख्या में विदेशी सैलानी इस बार शिमला का रुख कर रहे है।
शिमला के वातवारण, पहाड़ों की सुंदरता और शिमला में अंग्रेजो के समय के बने ऐतिहासिक भवन सैलानियों को खूब पसंद आ रहे है। इसके अलावा शिमला के पारंपरिक व स्वादिष्ट व्यंजनों के भी सैलानी खूब चटखारे ले रहे है।
शिमला के रिज मैदान पर आयोजित सरस मेले में विभिन्न जिलों के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा स्टाल लगाए गए है। इसमें हर जिले के पारंपरिक व्यंजनों को परोसा जा रहा है। सैलानी इन व्यंजनों का स्वाद खूब चख रहे है।
भारी संख्या में विदेशी सैलनियों के शिमला पहुंचने से शहर में पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों को काफी राहत मिली है। विदेशी सैलानियों की खर्च करने की क्षमता जहां ज्यादा होती हैं, तो वहीं विदेशी सैलानी ज्यादा अनुशासनात्मक तरीके से भी पेश आते है।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: जेबीटी से टीजीटी प्रमोशन में दिव्यांग शिक्षकों को मिलेगा आरक्षण, शिक्षा विभाग ने जारी किया सर्कुलर
शिमला में सैलानियों की अच्छी-खासी भीड़ रही
इसके कारण पर्यटन कारोबारियों को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है। राजधानी शिमला में इस सप्ताहांत पर भी सैलानियों की अच्छी खासी भीड़ रही।
न सिर्फ राजधानी बल्कि ऊपरी शिमला के कुफरी, नारकंडा, चांशल व अन्य पर्यटन स्थलों तक कारोबारी पहुंच रहे है। वहीं आने वाले 3 से 4 दिनों तक मौसम विभाग की ओर से बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
ऐसे में सैलानियों की संख्या और ज्यादा बढ़ सकती है। हालांकि शनिवार को भी शिमला में 60 से 70 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी शहर के होटलों में रही।
इन देशों के सैलानी पहुंच रहे शिमला
शहर के कारोबारियों की माने तो इंग्लैड, जर्मनी, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, इटली, मलेशिया, स्विट्जरलैंड, बंगलादेश, श्रीलंका से विदेशी सैलानी हिमाचल पहुंच रहे हैं।
ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद का कहना है कि इन दिनों खासतौर पर विदेशी सैलानियों से जुड़े होटल, ट्रेवल एजेंट और गाइडों को फायदा हो रहा है।
प्रदेश में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से करीब 5 लाख लोग विदेशी सैलानियों से जुड़े कार्यों में लगे हुए हैं। विदेशी सैलानियों का आना कारोबारियों के लिए फायदेमंद साबित होता है। इससे स्थानीय लोगों के कारोबार में इजाफा होगा।
यह भी पढ़ें- Himachal Crime: शिमला में 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, चचेरा भाई गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।