Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: बच्चों और बीवी को मिर्ची के धुएं से तड़पा-तड़पाकर मारना चाहता था पति, महिला ने ऐसे बचाई जान

    शिमला में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी और बच्चों को मिर्ची के धुएं से प्रताड़ित किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 25 फरवरी की रात उसने एक प्लेट में आग जलाकर उसमें मिर्च डाल दी और फिर उसे खिड़की के पास रखकर बाहर से खिड़की को बंद कर दिया। किसी तरह पत्नी ने दरवाजा तोड़कर बच्चों और अपनी जान बचाई।

    By rohit nagpal Edited By: Suprabha Saxena Updated: Thu, 27 Feb 2025 02:58 PM (IST)
    Hero Image
    कमरे में मिर्च जलाकर बच्चों और बीवी को मारने का प्रयास ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सूत्र, शिमला। जिला शिमला के सुन्नी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार किया।

    आरोपी ने मिर्ची के धुएं से पत्नी-बच्चों को प्रताड़ित किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    नशे में धुत्त होकर करता था मारपीट

    सुन्नी थाना में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक शिकायत डिंपल पत्नी टेक चंद निवासी चनावग तहसील सुन्नी ने दर्ज करवाई है। शिकायत में आरोप है कि उसका पति टेक चंद अक्सर शराब के नशे में धुत्त होकर उससे मारपीट करता था और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह आए दिन घरेलू हिंसा का शिकार होती रही। 25 फरवरी की रात जो कुछ हुआ, उसने उसकी और उसके बच्चों की जान खतरे में डाल दी।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल के स्टंटबाज युवक को पुलिस ने सिखाया सबक, वीडियो बनाकर फेसबुक पर करता था अपलोड; अब हुआ बड़ा एक्शन

    मिर्च जलाकर बच्चों समेत पत्नी को तड़पाने की साजिश

    डिंपल ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि 25 फरवरी की रात करीब 9 बजे उसके पति टेक चंद ने खौफनाक हरकत की। शराब के नशे में उसने एक प्लेट में आग जलाकर उसमें मिर्च डाल दी और फिर उसे खिड़की के पास रखकर बाहर से खिड़की को बंद कर दिया।

    मिर्च जलना शुरू हुई तो तीखा धुआं पूरे कमरे में फैलने लगा। डिंपल और उसके दोनों बच्चे खांसने लगे और उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी।

    कमरे के अंदर बढ़ने लगी थी घुटन

    धुएं की वजह से उनकी आंखों में जलन शुरू हो गई और दम घुटने जैसी स्थिति बन गई। दरवाजा तोड़कर बचाई अपनी व बच्चों की जान डिंपल ने जब बाहर निकलने की कोशिश की तो उसे एहसास हुआ कि टेक चंद ने दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया है। कमरे के अंदर घुटन बढ़ती जा रही थी और दोनों बच्चों की हालत बिगड़ने लगी थी।

    दरवाजा तोड़कर डिंपल ने बचाई जान

    किसी तरह डिंपल ने हिम्मत जुटाई और पूरी ताकत लगाकर दरवाजे को तोड़ा। जैसे-तैसे वह अपने बच्चों को लेकर घर से बाहर निकलने में सफल रही। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल की छोटी काशी में देवताओं का संगम, धूमधाम से मनाया जा रहा शिवरात्रि महोत्सव; CM सुक्खू भी यात्रा में शामिल