Job Alert 2025: हिमाचल के सरकारी स्कूलों में नौकरी का गोल्डन चांस, 6297 पदों पर भर्ती होंगे टीचर
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों (Himachal Teacher Bharti 2025) में 6297 प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षकों (एनटीटी) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। राज्य के सरकारी स्कूलों में जल्द ही 6,297 प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षकों (एनटीटी) की भर्ती (Himachal Teacher Bharti 2025) होगी। इसके लिए विभागीय स्तर पर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
ऐसे में युवकों को प्रदेश के स्कूलों में टीचर बनने का अवसर मिलेगा। आउटसोर्स पर होने वाली भर्ती का जिम्मा राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रानिक कॉरपोरेशन को सौंपा है। प्रदेश उच्च न्यायालय ने भर्ती पर रोक लगाई थी।
शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश
इस पर सरकार सर्वोच्च न्यायालय गई थी। सर्वोच्च न्यायालय ने इस रोक को हटा दिया था। अब शिक्षा विभाग ने इस पर काम शुरू कर दिया है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस भर्ती की प्रक्रिया का पूरा फॉलोअप करें, ताकि जल्द से जल्द स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती हो सके। पिछले करीब तीन वर्ष से यह भर्ती प्रक्रिया लटकी हुई है।
पूर्व में जब भाजपा सरकार सत्ता में थी तब भी इसकी प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन योजना सिरे नहीं चढ़ी थी। सुक्खू सरकार ने सत्ता में आते ही इसके लिए नियमों में बदलाव कर प्रक्रिया शुरू की।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी! हिमाचल के 2408 SMC शिक्षक होंगे नियमित, सरकार ने किया नियमों में बदलाव
10 हजार रुपए मिलेगी सैलरी
इच्छुक अभ्यर्थी के लिए जरूरी है कि वह बारहवीं पास हो व दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए। जिन अभ्यर्थियों के पास एक साल का डिप्लोमा है वह भर्ती के लिए अपात्र होंगे। चयनित शिक्षकों को सरकार साल में केवल 10 महीने का ही वेतन देगी। इनके लिए 10,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय तय किया गया है। इसमें कमीशन आदि काटकर 7,000 रुपये ही हाथ आएंगे।
आयु सीमा 21 से 45 वर्ष
दो माह की छुट्टियों का वेतन नहीं मिलेगा स्कूलों में दो महीने छुट्टियां होती हैं। इस अवधि का वेतन नहीं दिया जाएगा। भर्ती के लिए दसवीं व 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
शिक्षा विभाग के अनुसार एनसीटीई यानी नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन नियमों के तहत ही यह भर्ती की जाएगी। प्रदेश में ज्यादातर अभ्यर्थियों के पास एनटीटी का एक साल का ही डिप्लोमा है। भर्ती के लिए आयु सीमा 21 से 45 वर्ष के बीच तय की गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।