शिमला में 13 हजार युवा होंगे पुलिस में शामिल, भर्ती के लिए अब मैदान में बहाएंगे पसीना; देखें पूरा शेड्यूल
शिमला पुलिस भर्ती के लिए 11 मार्च से शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू होगी। इसमें 12975 उम्मीदवार भाग लेंगे। परीक्षा भराड़ी स्थित पुलिस मैदान में होगी। 11 से 22 मार्च तक परीक्षा चलेगी। इस बार ग्राउंड टेस्ट में 100 मीटर की दौड़ भी शामिल है। साथ ही युवाओं का डोप टेस्ट भी किया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पूरा शेड्यूल देखें।

जागरण संवाददाता, शिमला। जिला में पुलिस भर्ती के लिए 13 हजार उम्मीदवार मैदान में पसीना बहाएंगे। पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 1088 पदों के लिए शिमला जिला में 11 मार्च से शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू होगी।
हालांकि, प्रदेश के कई जिलों में यह परीक्षा शुरू हो चुकी है। शिमला में शारीरिक दक्षता परीक्षा में 12975 उम्मीदवार परीक्षा में भाग लेंगे। इसमें महिला एवं पुरुष दोनों शामिल है।
शिमला में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है। यह परीक्षा भराड़ी में स्थित पुलिस के मैदान में होगी। पहले इसके स्थान को लेकर असमंजस था, लेकिन अब स्थान तय हो चुका है। शिमला पुलिस ने भर्ती के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिस भर्ती के लिए मैदान को तैयार किया जा रहा है।
11 से 22 मार्च तक शिमला में होगी परीक्षा
वहीं शिमला में 4 डीएसपी स्तर के अधिकारियों की इस भर्ती के लिए डयूटी लगाई गई है। इसके अलावा भर्ती के संचालन के लिए अन्य स्टाफ भी तैनात कर दिया गया है। 11 मार्च से लेकर 22 मार्च तक शिमला में यह परीक्षा चलेगी। हालांकि, 14 मार्च को होली के दिन अवकाश होगी, बाकी सभी दिन नियमित तौर पर परीक्षा करवाई जाएगी।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में फिर बढ़ी ठिठुरन, आज कई जगहों पर गिरेगा बर्फ; 23 फरवरी तक रहेगी बारिश की संभावना
हाथ से लिखा जाएगा किसने कितनी छलांग लगाई
शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों का रिकॉर्ड इस बार मैनुअल दर्ज किया जाएगा। किस उम्मीदवार ने कितने मिनट में दौड़ पूरी की, कितनी लंबी और कितनी ऊंची छलांग लगाई। यह भी हाथ से लिखा जाएगा। पिछली भर्तियों में इसे दर्ज करने के लिए टैब का प्रयोग किया जाता था, लेकिन इस बार यह सब मैनुअल ही किया जाएगा।
ई-प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य
अभ्यार्थियों को सुबह सात बजे ग्राउंड टेस्ट के लिए पहुंचना होगा। ई-प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं। ई-प्रवेश पत्र न मिलने की स्थिति में हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग से संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं।
अभ्यार्थियों के अतिरिक्त किसी अन्य को कार्यक्रम स्थल में न आने अनुमति नहीं होगी। इस बार होगी 100 मीटर की दौड़ इस बार ग्राउंड टेस्ट में 100 मीटर की दौड़ भी शामिल है। साथ ही युवाओं का डोप टेस्ट भी किया जाएगा। इसके लिए पूरा शेड्यूल जारी किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।