Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में अब आसान होगा सफर! HRTC खरीदेगी लग्जरी बसें; यात्रियों को मिलेंगी सुविधाएं

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 11:19 AM (IST)

    Himachal News हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के निदेशक मंडल की बैठक 22 फरवरी को होगी। बैठक में बस खरीद सहित कई अन्य फैसले होंगे। पहले चरण में 24 लग्जरी बसों की खरीद होगी। इसके अलावा 250 डीजल बसों और 327 ई-बसों की खरीद भी की जाएगी। 100 मिनी बसों की खरीद के मामले पर भी बैठक में चर्चा होगी।

    Hero Image
    एचआरटीसी बीओडी बैठक 22 फरवरी को होगी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के निदेशक मंडल (बीओडी) की बैठक 22 फरवरी को होगी। बैठक की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री करेंगे। बैठक में बस खरीद सहित कई अन्य फैसले होंगे।

    निदेशक मंडल की यह बैठक पहले तीन बार अपरिहार्य कारणों से स्थगित करनी पड़ी थी। इस कारण निगम में बस खरीद का मामला लटका है। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा रहे हैं। वह काफी समय से बस खरीद को लेकर प्रयास कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले चरण में 24 लग्जरी बसों की होगी खरीद

    उम्मीद है कि बस खरीद की प्रक्रिया को निदेशक मंडल में मंजूरी मिल जाएगी। पहले चरण में 24 लग्जरी बसों को निगम खरीदने जा रहा है। इसके लिए टेंडर खुल चुका है। कंपनी के साथ बैठकें हो रही हैं। यदि बैठक में मंजूरी मिल जाती है तो फिर बस खरीद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें- सरकार व संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी, CM सुक्खू और विक्रमादित्य कल दिल्ली रवाना; इन नेताओं का नाम सबसे आगे

    एचआरटीसी 250 डीजल बसों की खरीद भी करने जा रहा है। इसके लिए टेंडर में कुछ नए प्रविधान जोड़े जाएंगे। निगम प्रबंधन ने इसका प्रस्ताव तैयार कर निदेशक मंडल को भेजा है। यदि निदेशक मंडल की बैठक में इसे मंजूरी मिल जाती है तो इस प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाया जाएगा।

    तीसरी खरीद 327 ई-बसों की होनी है। इसके लिए भी टेंडर जारी कर निविदाएं मांगी हैं, जिस पर काम हो रहा है। 100 मिनी बसों की खरीद के मामले पर भी बैठक में चर्चा होनी है।

    आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम सुक्खू

    वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी व राज्य मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव की तैयारी है। विधानसभा के बजट सत्र के बाद यह बदलाव हो सकता है। इस संबंध में संगठन स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज यानी सोमवार को दिल्ली जाएंगे। सोमवार व मंगलवार को वह दिल्ली में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे।

    आलाकमान बदल सकता है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

    लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी दिल्ली गए हैं। उनका भी पार्टी के नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है। सूत्रों के अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी में नई कार्यकारिणी के गठन के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष पद पर भी नए सिरे से तैनाती होगी। प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का तीन साल का कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है। उनके स्थान पर किसी अन्य को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

    यह भी पढ़ें-  Job Alert 2025: हिमाचल में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, सुक्खू सरकार ने 101 पद भरने की दी मंजूरी

    comedy show banner
    comedy show banner