Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    खुशखबरी! हिमाचल के 2408 SMC शिक्षक होंगे नियमित, सरकार ने किया नियमों में बदलाव

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 10:20 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal News Hindi) ने स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के तहत सेवाएं दे रहे शिक्षकों को नियमित करने का रास्ता साफ कर दिया है। सरकार ने एसएमसी शिक्षकों को नियमित करने के लिए भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में बदलाव किया है। अब टीजीटी जेबीटी और कला अध्यापकों की भर्ती में एसएमसी शिक्षकों को 5 प्रतिशत एलडीआर कोटा मिलेगा।

    Hero Image
    हिमाचल में एसएमसी के तहत सेवाएं दे रहे शिक्षकों को नियमित करने की राह प्रशस्त हो गई है। प्रतिकात्मक तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, शिमला। स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के तहत सेवाएं दे रहे शिक्षकों को नियमित करने की राह प्रशस्त हो गई है। सरकार ने एसएमसी शिक्षकों को नियमित करने के लिए भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में बदलाव किया है।

    अध्यापकों के भर्ती नियमों में बदलाव

    शिक्षा विभाग ने सोमवार को टीजीटी, जेबीटी और कला अध्यापकों के भर्ती नियमों में बदलाव किया। इन शिक्षकों को लिमिटेड डायरेक्ट रिक्रूटमेंट यानी एलडीआर कोटा देने के लिए किया है। स्कूलों में वर्तमान में करीब 2408 शिक्षक एसएमसी आधार पर कार्यरत हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- शिमला में 13 हजार युवा होंगे पुलिस में शामिल, भर्ती के लिए अब मैदान में बहाएंगे पसीना; देखें पूरा शेड्यूल

    नए नियमों के अनुसार टीजीटी भर्ती में 37.5 प्रतिशत कोटा सीधी भर्ती का राज्य चयन आयोग के माध्यम से होगा। 32.5 प्रतिशत कोटा बैचवाइज व पांच प्रतिशत कोटा एलडीआर का होगा, जो एसएमसी शिक्षकों को मिलेगा। पदोन्नति के लिए 25 प्रतिशत कोटा को बिना परिवर्तन किए रखा गया है।

    नई भर्तियों में एसएमसी को मिलेगा कोटा

    तीनों श्रेणियों में बैचवाइज कोटा से ही पांच प्रतिशत की कटौती की है। टीजीटी के नए नियमों में स्नातकोत्तर डिग्री के अंक भी पात्रता दिला सकते हैं। शिक्षा सचिव राकेश कंवर की ओर से यह अधिसूचना जारी की गई है।

    अब सिर्फ स्कूल प्रवक्ता न्यू के भर्ती नियमों में बदलाव होगा, जिसमें एसएमसी शिक्षकों को पांच प्रतिशत एलडीआर कोटा सीधी भर्ती से दिया जाएगा। अब सभी नई भर्तियों में एसएमसी को यह कोटा मिलता रहेगा।

    नए नियमों में यह प्रविधान एसएमसी के माध्यम से सिर्फ उन शिक्षकों को एलडीआर कोटा मिलेगा, जिन्हें सात जुलाई 2012 को घोषित पॉलिसी के तहत भर्ती किया है व कम से कम पांच वर्ष की सेवा हो गई है। सीधी भर्ती किए जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित ऊपरी आयु सीमा सरकार में पहले से सेवारत एसएमसी अध्यापकों पर लागू नहीं होगी।

    प्रदेश बेरोजगार कला अध्यापक संघ ने जताया आभार

    वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो प्रदेश बेरोजगार कला अध्यापक संघ ने मंत्रिमंडल बैठक में पोस्ट कोड 980 का परिणाम जारी करने का निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री व मंत्रिमंडल का आभार व्यक्त किया है।

    संघ के अध्यक्ष बलवंत सिंह, उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर, सचिव विजय चौहान व कोषाध्यक्ष शक्ति प्रसाद सहित समस्त सदस्यों ने कहा कि आठ अक्टूबर, 2022 को ड्राइंग टीचर के 314 पदों के लिए परीक्षा हुई थी।

    यह भी पढ़ें- Job Alert 2025: हिमाचल में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, सुक्खू सरकार ने 101 पद भरने की दी मंजूरी