Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! हिमाचल विद्युत बोर्ड में बड़े पैमाने पर होगी फील्ड स्टाफ की भर्ती, CM सुक्खू ने दी मंजूरी

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 09:57 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश (Himachal Job Alert) सरकार विद्युत बोर्ड में बड़े पैमाने पर फील्ड स्टाफ की भर्ती करने जा रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि 100 मेगावाट क्षमता की ऊहल चरण-3 जल विद्युत परियोजना का शीघ्र लोकार्पण किया जाएगा। इस परियोजना से अब तक 2.97 करोड़ यूनिट विद्युत उत्पादन हो चुका है।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में राज्य विद्युत बोर्ड में बड़े पैमाने पर फील्ड स्टाफ की भर्ती का एलान किया गया है।

    जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal News: विद्युत बोर्ड के कार्यों के सुचारू संचालन के लिए प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (एचपीएसईबीएल) में बड़े पैमाने पर फील्ड स्टाफ की भर्ती (Himachal Job) करेगी। हिमाचल प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड (एचपीपीटीसीएल) के अधिकारी और कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री सुक्खू ने भर्ती का किया एलान

    बोर्ड के कई अधिकारी ऊर्जा निदेशालय, एचपीपीटीसीएल और पावर कारपोरेशन में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं। इन अधिकारियों को 30 अप्रैल तक संबंधित स्थानों पर स्थायी रूप से समायोजित होने का विकल्प दिया जाए। इसके पश्चात जो पद रिक्त रहेंगे, उन्हें सरकार प्राथमिकता के आधार पर भरेगी।

    यह भी पढ़ें- 'मंत्रियों-विधायकों ने बढ़ा लिया अपना वेतन, हमारे लिए आर्थिक तंगी'; कर्मचारी महासंघ ने सुक्खू सरकार को दी चेतावनी

    यह निर्देश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को राज्य सचिवालय में ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि 100 मेगावाट क्षमता की ऊहल चरण-3 जल विद्युत परियोजना का शीघ्र लोकार्पण किया जाएगा। इस परियोजना को 17 मई, 2020 को पेनस्टाक फटने से नुकसान पहुंचा था।

    200 करोड़ का राजस्व होगा प्राप्त

    परियोजना के लिए 185 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है। इस परियोजना से अब तक 2.97 करोड़ यूनिट विद्युत उत्पादन हो चुका है। यह परियोजना पूरी तरह संचालित होने के बाद प्रतिवर्ष लगभग 392 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन करेगी, जिससे राज्य को लगभग 200 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।

    उन्होंने कहा कि विद्युत बोर्ड को सशक्त बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। राज्य सरकार प्रदेश के लोगों को बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करवाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

    प्रदेश में 11 हजार फील्ड कर्मचारियों की कमी

    बता दें कि प्रदेश में करीब 11 हजार फील्ड कर्मचारियों की कमी है। बैठक में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, निदेशक ऊर्जा राकेश कुमार प्रजापति, विद्युत बोर्ड के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: स्कूलों में दूर हुई टीचर्स की कमी, सरप्लस 449 टीजीटी शिक्षकों का तबादला

    comedy show banner
    comedy show banner