Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: स्कूलों में दूर हुई टीचर्स की कमी, सरप्लस 449 टीजीटी शिक्षकों का तबादला

    हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। राज्य के सरकारी स्कूलों में 449 अधिशेष टीजीटी शिक्षकों का तबादला उन स्कूलों में किया गया है जहाँ पद रिक्त थे। इन शिक्षकों को चंबा किन्नौर लाहुल स्पीति शिमला कांगड़ा और मंडी के दूरदराज क्षेत्रों में तैनात किया गया है। स्कूलों में स्टाफ की कमी दूर होगी और छात्रों को बेहतर शिक्षा मिलेगी।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 07 Apr 2025 09:01 PM (IST)
    Hero Image
    Himachal News: सरप्लस 449 टीजीटी शिक्षकों का तबादला।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। शिक्षा की गुणवत्ता की दिशा में कार्य कर रही राज्य सरकार ने सोमवार को बड़ा निर्णय लिया है। सरकारी स्कूलों में सरप्लस 449 टीजीटी शिक्षकों का तबादला ऐसे स्कूलों में किया गया, जहां पर पद रिक्त था। इनको चंबा, किन्नौर, लाहुल स्पीति, शिमला, कांगड़ा व मंडी के दूरदराज क्षेत्रों में तैनाती दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें 310 (आर्ट), 40 टीजीटी मेडिकल व 99 टीजीटी मेडिकल श्रेणी के शामिल हैं। पिछले करीब एक साल से शिक्षा विभाग इस पर काम कर रहा था। इससे पहले जेबीटी व सीएंडवी श्रेणी के सरप्लस स्टाफ को हटाया गया था। अब टीजीटी को हटाया गया है।

    विभाग की इस प्रक्रिया से स्कूलों में स्टाफ की कमी दूर हो गई है। शिक्षा विभाग ने उप शिक्षा निदेशक के माध्यम से स्कूलों से जानकारी मांगी थी। इसमें पूछा गया था कि स्कूलों में कितने विद्यार्थी हैं व कितने शिक्षक हैं।

    ये शिक्षक सरप्लस थे, जिसके चलते उन्हें अब बदला गया है। कुछ शिक्षक इनमें ऐसे भी हैं, जिन्हें सरप्लस पूल में रखा गया था, उन्हें भी अब नए स्थानों पर तैनाती दे दी गई है। निदेशक स्कूल शिक्षा आशीष कोहली की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

    स्कूलों में विभिन्न श्रेणियों के 8403 है खाली पद

    हिमाचल के स्कूल में शिक्षकों की विभिन्न श्रेणियों के 8403 पद रिक्त हैं। स्कूल में अध्यापकों, प्राध्यापकों व प्रधानाचार्यों के कुल 55,660 पद सृजित हैं। इनमें से 44606 पद भरे हुए हैं। 8403 पद रिक्त हैं। पाठशालाओं में कम नामांकन के कारण व बंद होने से 613 शिक्षकों को सरप्लस पूल में रखा गया था।

    किस जिला में क्या है टीजीटी शिक्षकों की स्थिति

    बिलासपुर जिला में टीजीटी आर्ट्स के 475 पद सृजित हैं। इनमें से 471 भरे हैं। इसी तरह नॉन मेडिकल के 288 पद हैं व 287 भरे हुए हैं। मेडिकल के 179 पद सृजित हैं और 178 पद भरे हुए हैं। चंबा जिला में टीजीटी आर्ट्स के 39, नॉन मेडिकल के 40, मेडिकल के 23 पद खाली हैं।

    हमीरपुर में आर्ट्स के 4 पद खाली हैं। कांगड़ा जिला में टीजीटी आर्ट्स के 42, नॉन मेडिकल के 2 पद खाली हैं। किन्नौर जिला में आर्ट्स के 8, नॉन मेडिकल के 26 व मेडिकल के 12 पद खाली हैं। कुल्लू जिला में टीजीटी आर्ट्स के 29, नॉन मेडिकल के 28, मेडिकल के 28 पद खाली हैं।

    लाहुल स्पीति में टीजीटी आर्ट्स के 20, नॉन मेडिकल के 41 व मेडिकल के 14 पद खाली हैं। मंडी जिला में टीजीटी आर्ट्स के 18 पद व नॉन मेडिकल के 14, मेडिकल के पांच पद खाली हैं। शिमला जिला में टीजीटी आर्ट्स के 113, नॉन मेडिकल के 152 व मेडिकल के 91 पद हैं।

    सिरमौर जिला में टीजीटी आर्ट्स के 26, नॉन मेडिकल के 135 व 84 मेडिकल के पद खाली हैं। सोलन जिला में टीजीटी आर्ट्स के 32, नॉन मेडिकल के 5 पद खाली हैं। ऊना जिला में टीजीटी आर्ट्स के 8 पद खाली हैं।

    यह भी पढ़ें- शराब पीकर गाड़ी चलाई तो बजने लगेगी खतरे की घंटी, अनोखे सेंसर का अविष्कार; आसपास के लोग भी हो जाएंगे सावधान