Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Disaster: हिमाचल में 25 लैंडस्लाइड, 40 फ्लड और 23 बादल फटने की घटनाएं; अब तक 135 लोगों की मौत

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 11:02 AM (IST)

    Himachal Disaster हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश से तबाही जारी है। भूस्खलन के कारण दो नेशनल हाईवे और 383 सड़कें बंद हैं। मंडी और सिरमौर जिलों में एक-एक नेशनल हाईवे अवरुद्ध है। राज्य में 263 बिजली ट्रांसफार्मर और 220 पेयजल योजनाएं भी बाधित हैं। मौसम विभाग ने 23 से 26 जुलाई तक बारिश की संभावना जताई है।

    Hero Image
    हिमाचल में बाढ़ से हाहाकार, अब तक 135 की मौत (एजेंसी फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश का कहर जारी है और परिवहन, बिजली व पेयजल आपूर्ति पर खासा असर पड़ रहा है। बुधवार सुबह तक राज्य में भूस्खलन से दो नेशनल हाईवे व 383 सड़कें बंद रहीं। मंडी और सिरमौर ज़िलों में एक-एक नेशनल हाइवे बंद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी जिला में मंडी-कोटली नेशनल हाइवे-70 और सिरमौर जिला में पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाइवे-707 अवरुद्ध है। अकेले मंडी जिला में 251 सड़कें बाधित हैं, जबकि कुल्लू जिला में 78 सड़कों पर यातायात ठप है। सिरमौर में 17 व लाहौल स्पीति में 15 सड़कें बंद हैं।

    इसके अलावा राज्य भर में 263 बिजली ट्रांसफार्मर व 220 पेयजल स्कीमें भी बंद हैं। इनमें मंडी जिला में 128 व कुल्लू में 62 बिजली ट्रांसफार्मरों के खराब होने से बिजली गुल है।

    कुल्लू में 87, सोलन में 24 व हमीरपुर में 11 ट्रांसफार्मर खराब हैं। वहीं चम्बा में 63, हमीरपुर में 35, सिरमौर में 34 व बिलासपुर में 22 पेयजल स्कीमें ठप हैं।

    कई जगहों पर बारिश का अलर्ट

    मौसम विभाग ने आज यानी 23 से 26 जुलाई तक राज्य के कुछ स्थानों पर वर्षा (Himachal Flood) की संभावना जताई है, हालांकि, इस दौरान कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। इसके बाद 27 से 29 जुलाई तक फिर से भारी बारिश हो सकती है और कुछ इलाकों में येलो अलर्ट रहेगा।

    यह भी पढ़ें- Chakki Railway Bridge: क्षतिग्रस्त पुल से गुजर रहीं ट्रेन, दिल्ली के इंजीनियरों ने किया मूल्यांकन, ...बाढ़ बढ़ाएगी मुश्किल, VIDEO

    इस बीच राजधानी शिमला व आसपास के इलाकों में आज सुबह बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार कुल्लू जिला के मनाली में सर्वाधिक 57 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड हुई है।

    इसके अलावा सराहन में 37, घुमरूर में 36, नगरोटा सुर्रियां में 32, अघ्घर में 30, मुरारी देवी में 29 और गुलेर व बिलासपुर में 27-27 मिमी वर्षा रिकॉर्ड हुई है।

    मानसून सीजन में अब तक 135 की मौत, 34 लापता

    इस मानसून सीजन (Himachal Landslide) में अब तक हिमाचल में 135 लोगों की मौत हो चुकी है, 224 लोग घायल और 34 लोग लापता हैं। मंडी जिले में सबसे ज्यादा 23 और कांगड़ा में 21 मौतें हुई हैं। चम्बा व कुल्लू में 15 और शिमला में 11 लोगों की मौत हुई। अब तक 397 मकान, 277 दुकानें और 1037 गौशालाएं पूरी तरह तबाह हो चुकी हैं, जबकि 797 मकानों को आंशिक नुकसान हुआ है।

    मंडी में सबसे ज्यादा तबाही हुई है, जहां 936 घरों को नुकसान पहुंचा है, जिनमें से 365 पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं। करीब 1247 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान आंका गया है। लोकनिर्माण विभाग को 552 करोड़ और जलशक्ति विभाग को 453 करोड़ की क्षति पहुंची है।

    प्रदेश में इस सीजन में अब तक 25 भूस्खलन, 40 फ्लैश फ्लड और 23 बादल फटने की घटनाएं दर्ज की गई हैं। अकेले मंडी में बादल फटने की 15, फ्लैश फ्लड की 11 और भूस्खलन की 4 घटनाएं हुई हैं।

    यह भी पढ़ें- चार NH सहित 375 सड़कें बंद.... हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन से 37 घंटे तक जाम, अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम?