Himachal Day 2024: हिमाचल दिवस की तैयारियों में जुटा प्रशासन, 10 से होगी परेड की रिहर्सल; ये होंगे मुख्य अतिथि
Himachal Day 2024 हिमाचल दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 10 अप्रैल से परेड की रिहर्सल भी शुरू हो जाएगी। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी निमंत्रण पत्र समय रहते भिजवा दिए जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के लिए बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिए। समारोह स्थल पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।

जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल दिवस (Himachal Day 2024) का राज्य स्तरीय समारोह 15 अप्रैल को ऐतिहासिक रिज मैदान पर मनाया जाएगा। इसमें मुख्यातिथि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल होंगे। यह जानकारी उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज यहां समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करने हुए दी।
सांस्कृतिक दल देंगे प्रस्तुति
कश्यप ने बताया कि कार्यक्रम में आकर्षक परेड का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शिमला पुलिस, यातायात पुलिस, होमगार्ड, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड, एसडीआरएफ, भारतीय पुलिस रिजर्व वाहिनी आदि शामिल रहेंगे, जिनका पूर्वाभ्यास 10 अप्रैल से आरंभ होगा। इसी प्रकार, समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें हमीरपुर, सिरमौर, मंडी और कांगड़ा जिला के उत्कृष्ट सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुति देंगे।
हिमाचल होमगार्ड बैंड रहेंगे आकर्षण का केंद्र
बैठक में बताया गया कि समारोह में हिमाचल प्रदेश पुलिस और हिमाचल होमगार्ड बैंड आकर्षण का केंद्र रहेंगे। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी निमंत्रण पत्र समय रहते भिजवा दिए जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के लिए बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिए। अनुपम कश्यप ने समारोह स्थल पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा बेहतर सजावट सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: Shimla News: इन प्रदेशों के मतदाताओं को चुनाव के लिए मिलेगा विशेष अवकाश, सरकार ने जारी की अधिसूचना
उपायुक्त ने दिए ये निर्देश
उपायुक्त ने सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करते हुए सभी तैयारियां तय समय सीमा तक पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। बैठक का संचालन सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा ने किया।
यह भी पढ़ें: Himachal News: पूर्व डिप्टी स्पीकर ने लोकसभा के साथ होने वाले उपचुनाव में जीतने का किया दावा, सरकार पर लगाए ये आरोप
बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था अजीत भारद्वाज, उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर, उपमंडलाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता, जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।