Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: पूर्व डिप्टी स्पीकर ने लोकसभा के साथ होने वाले उपचुनाव में जीतने का किया दावा, सरकार पर लगाए ये आरोप

    भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व डिप्टी स्पीकर हंस राज ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस को अभी से हार का डर सता रहा है। विधानसभा स्पीकर द्वारा छह अयोग्य ठहराये गए विधायकों को लेकर कहा कि भाजपा की ओर से कोई दबाव नहीं है। कांग्रेस पार्टी में घुटन का माहौल था। हंसराज ने सीएम सुक्खू को लेकर कई सारे आरोप लगाए हैं।

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 03 Apr 2024 05:54 PM (IST)
    Hero Image
    Himachal News: भाजपा नेता हंस राज बोले कांग्रेस को हार का डर। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, शिमला। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व डिप्टी स्पीकर हंस राज (Former Deputy Speaker Hans Raj) ने कहा कि कांग्रेस के मंत्री केवल मात्र अपनी पार्टी के बचाव में बयानबाजी कर रहे हैं और सच्चाई तो उनको भी पता है। उन्होंने कहा कि जितने भी आरोप कांग्रेस (Himachal Congress) के मंत्री द्वारा लगाए गए हैं। वह निराधार, झूठे और बेबुनियाद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सच्चाई जनता के समक्ष है और जो घटनाक्रम हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh News) में चल रहा है। वह सबके सामने हैं। कांग्रेस पार्टी के 6 विधायकों ने अपना वोट दिखाकर डाला यह कितनी बड़ी बात है। ऐसा इतिहास में कभी नहीं हुआ इसका मतलब स्पष्ट है कि कांग्रेस सरकार में घुटन का माहौल है।

    जब कोई विधायक अपने क्षेत्र की समस्याएं लेकर मुख्यमंत्री (CM Sukhu) के सामने जाता है तो उसको 2 से 3 महीने का समय दिया जाता है। ऐसा आज से पहले कभी नहीं हुआ। कांग्रेस पार्टी केवल मात्र अपना चेहरा बचाने का प्रयास कर रही है। निर्दलीय भी परेशान थे और वह तो केवल मात्र अपना हक मांग रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: कांग्रेस ने कंगना रनौत को बताया बाहरी, तो पलटवार करते हुए बोलीं- मैं अपनी जन्मभूमि से लड़ रही हूं चुनाव, राहुल क्यों गए वायनाड

    उन्होंने इस्तीफा दिया और कांग्रेस पार्टी की सरकार उनको भी मंजूर नहीं कर रही है। क्योंकि उनको पता है कि 9 की 9 सीटें हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी हार जाएंगे। क्योंकि जनता के बीच कांग्रेस पार्टी के प्रति बहुत बड़ा रोष है और यह फीडबैक उनके नेता भी आलाकमान को दे रहे हैं।

    कांग्रेस पार्टी के नेता केवल मात्र दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं। वह सभी विधायकों के प्रति बदला-बदली की भावना से कम कर रहे हैं। किसी नेता का घर का रास्ता रोक रहे हैं तो किसी के कारोबार को हानि पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।

    झूठे केस बना रहे हैं और सरकार का पूर्ण दुरुपयोग कर रहे हैं। ऐसे कर्मों के लिए जनता इनको माफ नहीं करेगी। आने वाले चुनाव में स्पष्ट हो जाएगा जब हिमाचल प्रदेश में चारों लोकसभा सीटें (Himachal Lok Sabha Seat) और नौ उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी जीतेगी।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: शिमला रेलवे स्टेशन की दीवार धंसी, थमे रेलों के चक्के; यात्रियों को हो रही खासी परेशानी