हिमाचल: HRTC की चलती बस में लगी आग, सवारियों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान; हादसे का वीडियो आया सामने
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की एक चलती बस में आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। शिमला के रामपुर बाजार में हुए इस हादसे में सवारियों ने खिड़कि ...और पढ़ें

शिमला के रामपुर बाजार में एचआरटीसी की बस में आग लगने से बाहर निकलती सवारियां।
जागरण टीम, शिमला। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की चलती बस में आग लग गई। बस सवारियों से भरी हुई थी। चलती बस के इंजन से अचानक धुआं निकलने लगा तो चालक ने सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर दी। धुआं निकलता देखकर सवारियों में अफरा तफरी मच गई व तुरंत बाहर निकलने लगीं। कई सवारियां खिड़की से ही बाहर कूद गईं।
जिला शिमला के रामपुर बाजार में यह हादसा हुआ। पूरे हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। एचआरटीसी प्रबंधन भी हादसे की जांच में जुट गया है।
ड्राइवर ने बरती सूझबूझ
ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। ड्राइवर ने बस के इंजन से धुआं उठते ही बैटरी की वायर को डिस्कनेक्ट कर दिया। इससे बड़ा हादसा टल गया। इंजन में आग के वक्त बस में 20 से ज्यादा यात्री सवार थे।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
यह हादसा शुक्रवार शाम के वक्त का है। इसका सीसीटीवी फुटेज आज शनिवार को सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि बस में सवार लोग तकलेच बस स्टैंड में जान बचाकर बाहर भाग रहे हैं।
यह भी पढ़ें: दिवाली पर HRTC ने चलाई 257 स्पेशल बसें, दिल्ली, चंडीगढ़ और बद्दी के लिए सबसे ज्यादा रूट, लोकल पर लगेगी ब्रेक
आए दिन हादसे का शिकार हो रहीं बसें
एचआरटीसी की बसें आए दिन हादसों का शिकार हो रही हैं। कई बार रूट पर भेजी बसें बीच रास्ते में दम तोड़ देती हैं। जिस कारण सवारियों को भारी परेशानी से जूझना पड़ता है। हाईवे ही नहीं लोकल रूट पर गई बसें भी गांव की सड़कों में दम तोड़ देती हैं। लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी लंबी दूरी की बसों में खराबी आने पर झेलनी पड़ती है।
शिमला: रामपुर में चलती बस में लगी आग.... pic.twitter.com/OSzXnm3SmW
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) October 18, 2025

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।