Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Budget Session 2024: बजट से महिलाओं और युवाओं को उम्मीद, 17 फरवरी का बेसब्री से इंतजार; हो सकती हैं ये घोषणाएं

    Updated: Thu, 15 Feb 2024 02:49 PM (IST)

    Himachal Budget Session 2024 हिमाचल प्रदेश के बजट से महिलाओं और युवाओं की उम्मीद बढ़ गई है। सुक्खू सरकार के बजट के बाद लोकसभा के चुनाव भी निश्चित है ऐसे में लोकसभा चुनाव को देखते हुए सुक्खू सरकार महिलाओं और युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकती है। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री अपने बजट भाषण में महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा करेंगे।

    Hero Image
    बजट से महिलाओं और युवाओं को उम्मीद (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Budget Session 2024: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा 17 फरवरी को अपनी सरकार का दूसरा बजट पेश किया जाना है। इस बजट से प्रदेश की महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए मिलने और युवाओं को रोजगार की आस है। कांग्रेस ने प्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व अपने घोषणा पत्र में प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपए मासिक देने के साथ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में अभी सिर्फ स्पीति की महिलाओं 1500-1500 रुपए की सम्मान राशि दी है। अन्य जिलों में इस योजना के शुरू होने का इंतजार है। सुक्खू सरकार के बजट के बाद लोकसभा के चुनाव भी निश्चित है ऐसे में लोकसभा चुनाव को देखते हुए सुक्खू सरकार महिलाओं और युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकती है।

    प्रदेश में स्पीति घाटी की 286 बौद्ध भिक्षुणियों समेत 840 महिलाओं को 1500 रुपए की मासिक प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। प्रदेश की 2.31 लाख महिलाओं को इस योजना के तहत पात्र पाया गया है। इन महिलाओं को नए बजट में 1500 रुपए मासिक मिलने की उम्मीद है।

    ह‍र साल बढ़ती है बेरोजगार युवाओं की संख्‍या

    हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या 12 लाख से अधिक है और हर वर्ष यह संख्या बढ़ती जा रही है। कर्मचारी भर्ती आयोग हमीरपुर से भी अभी तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकती है ऐसे में सुक्खू सरकार ने 20000 नए रोजगार प्रदान करने को कहा है।

    यह भी पढ़ें: Himachal Budget Session 2024 Live: बजट के पहले दिन CM सुक्खू ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, आज के दिन क्या होगा स्पेशल?

    उम्मीद है कि मुख्यमंत्री अपने बजट भाषण में महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा करेंगे और कर्मचारी भर्ती आयोग हमीरपुर के माध्यम से भर्तियां शुरू होगी। बजट में हजारों नए पदों को सृजित करने के साथ भरे जाने के प्रावधान की भी उम्मीद है। कांग्रेस ने चुनाव के समय पांच लाख रोजगार देने का एलान किया था। इसके तहत सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर तलाशे जा रहे हैं।

    ऐसी योजनाएं लाएं नौकरी के पीछे न भागें

    प्रदेश के हर बेरोजगार को रोजगार देना संभव नहीं है ऐसे में स्वरोजगार के लिए ऐसी योजनाएं शुरू करने की आवश्यकता है जिससे युवा रोजगार प्राप्त कर अन्य को भी रोजगार प्रदान कर सके। ऐसे में बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बजट में नई योजनाओं के शुरू होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें: Himachal Budget Session: पहले बजट में डाली थी व्यवस्था परिवर्तन की नींव, सीएम सुक्खू बोले- नए फैसलों से आ रहे सकारात्मक परिणाम

    रोजगार को लेकर पहले से चल रही योजनाओं में बजट प्रावधान के बढ़ाने की उम्मीद है जिससे स्वरोजगार के रास्ते और खुल सके। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पंचायत स्तर पर जिम वा अन्य खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए।

    प्रदेश की सुक्खू सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं। आगामी बजट में भी उनके लिए विशेष रूप से कार्य किया जाएगा। कांग्रेस ने जो वादे किए हैं उसे पूरा किया जाएगा। -कर्नल धनीराम शांडिल, स्वास्थ्य एवं सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्री