Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Budget Session: पहले बजट में डाली थी व्यवस्था परिवर्तन की नींव, सीएम सुक्खू बोले- नए फैसलों से आ रहे सकारात्मक परिणाम

    By Anil Thakur Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Wed, 14 Feb 2024 07:01 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के अभिभाषण बे बाद शुरू हुआ। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सत्ता में आने के बाद सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन को लेकर कई नए फैसले लिए है। उसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। बुधवार को बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण में इसका उल्लेख किया गया।

    Hero Image
    पहले बजट में डाली थी व्यवस्था परिवर्तन की नींव- सीएम सुक्खू (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के अभिभाषण बे बाद शुरू हुआ। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सत्ता में आने के बाद सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन को लेकर कई नए फैसले लिए है। उसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण में इसका उल्लेख किया गया। विधानसभा में मीडिया से बातचीत में सुक्खू ने कहा कि हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार लगातार आगे बढ़ रही है। प्रदेश की कठिन आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद भी आपदा प्रभावित को सरकार ने राहत पहुंचाने का काम किया है।

    भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे

    सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। चयन आयोग में नौकरियां बेची जाती थी, उसकी जांच करवाने के बाद इसे भंग किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरित राज्य की परिकल्पना लेकर सरकार चली है, उस दृष्टि से समाज में भी सोच बनी और सरकार आगे बढ़ रही है।

    शिक्षा में गुणवता के लिए कई अहम फैंसले लिए गए हैं। आगामी सत्र से पहली कक्षा से अग्रेंजी विषय शुरु कर दिया जाएगा।

    ये भी पढ़ें: Shimla: 'व्यवस्था परिवर्तन के 365 दिनों में हिमाचल में हुआ अतुलनीय विकास', राज्‍यपाल शुक्‍ला ने सरकार की गिनवाईं उपलब्धियां