हिमाचल विधानसभा में उठा पंजाब में लाहुल की महिला की हत्या व 4 साल की बच्ची के लापता होने का मामला
Lahaul Woman Murder In Punjab हिमाचल विधानसभा में लाहुल-स्पीति की महिला की हत्या और चार साल की बच्ची के लापता होने का मामला उठा। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। विधायक अनुराधा राणा ने पंजाब सरकार से मामला उठाने का आग्रह किया। संदिग्ध जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है।
राज्य ब्यूरो, शिमला। जनजातीय लाहुल-स्पीति जिला के उदयपुर की रहने वाली एक महिला के गायब होने के बाद उसकी लाश पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्र कीरतपुर में मिलने और इस महिला की चार साल की बच्ची लापता होने का मामला हिमाचल विधानसभा में उठा। इस मामले में उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच गंभीरतापूर्वक कर रही है।
विधानसभा में शून्यकाल के दौरान लाहुल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से आग्रह किया कि हिमाचल सरकार पंजाब सरकार से मामले को उठाए। ताकि 20 दिनों से गायब बच्ची का कोई सुराग मिल सके।
आरोपित जम्मू कश्मीर का रहने वाला
इस पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस पूरी गंभीरता के साथ गुमशुदा बच्ची की तलाश कर रही है। इसके साथ आरोपित की भी तलाश की जा रही है। प्रथम दृष्टया में यह लग रहा है कि आरोपित जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है।
13 अगस्त को कुल्लू आई थी महिला
महिला उपचार के लिए कुल्लू गई थी, जहां से वह गायब हो गई। यह घटना 13 अगस्त की है। इस महिला का शव कीरतपुर पुलिस थाना के तहत बरामद हुआ, लेकिन बच्ची नहीं मिली। महिला का नाम सपना है, जिसकी हत्या हुई है। पुलिस ने जांच टीम बना रखी है और बहुत जल्द आरोपित सामने होगा।
प्रोजेक्ट में लगे कर्मचारियाें को मिले रोजगार: केवल
उधर, कांगडा व चंबा जिला में वन विभाग के तहत चल रहे प्रोजेक्ट में लगे कर्मचारियों को भविष्य में नए प्रोजेक्ट में रोजगार देने की मांग सदन में विधायक केवल सिंह पठानिया ने उठाई। उन्हाेंने कहा कि यह कर्मचारी जिनकी संख्या 265 के करीब है, 25 से 30 साल से प्रोजेक्टाें में काम कर रहे हैं। पहले उन्हाेंने केएफडब्ल्यू के प्रोजेक्ट में काम किया। इसके बाद मिड हिमालय के तहत आए प्रोजेक्टाें में काम किया है। अब यह परियोजनाएं खत्म होने वाली हैं। लिहाजा नए प्रोजेक्टाें में रोजगार प्रदान किया जाए। इस मामले पर उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि इसपर ध्यान दिया जाएगा।
किशोरी लाल ने बताई स्वास्थ्य की खस्ता स्थिति: किशोरी लाल
सदन में बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल ने अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य संस्थानाें पर रिक्तियाें पर गहरी चिंता जताई है। उन्हाेंने कहा कि उनके क्षेत्र में कई स्वास्थ्य केंद्राें में स्टाफ नहीं है। उन्हाेंने कहा कि चढियार में 50 बिस्तराें का सिविल अस्पताल है जहां पर चिकित्सकों के 6 पदाें में से 4 भरे हैं। नर्सों के 9 पदाें में से केवल एक भरा हुआ है। वहीं, बैजनाथ में 100 बिस्तराें वाला अस्पताल है, जहां पर 8 चिकित्सकों में से 6 रिक्त पडे हैं। यहां चतुर्थ श्रेणी के भी कर्मचारी नहीं हैं। ब्लड बैंक भी नहीं बन पाया है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्राें में पुरूष व महिला स्वास्थ्य कर्मचारियाें की भारी कमी है। 35 में से केवल 2 पद ही भरे हुए हैं। उन्हाेंने पूछा कि यह पद कब तक भरे जाएंगे, क्याेंकि चढियार में लोग भूख हडताल पर भी बैठे थे। इसपर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने पहले ही आश्वस्त किया है कि भर्तियां की जा रही हैं जल्दी ही इन पदाें को भर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।