Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal School Closed: हिमाचल के 125 स्कूलों में बदला शेड्यूल, अब गर्मियों की बजाय सर्दियों में रहेंगी छुट्टियां

    हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग ने शिमला चंबा और सिरमौर जिलों में स्कूलों की छुट्टियों का शेड्यूल बदल दिया है। अब इन जिलों में गर्मियों की बजाय सर्दियों में छुट्टियां होंगी। विभाग ने हितधारकों से सुझाव मांगने के बाद यह फैसला लिया है। इस बदलाव से इन जिलों के स्कूलों को सर्दियों में छुट्टियां मिलेंगी जिससे शिक्षकों और छात्रों को ठंड से राहत मिलेगी।

    By Anil Thakur Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 11 Mar 2025 08:57 PM (IST)
    Hero Image
    हिमाचल के स्कूलों में बदला छुट्टियों का समय (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। शिक्षा विभाग ने शिमला, चंबा और सिरमौर जिला में छुट्टियों का शेड्यूल बदला है। इन जिलों में अब ग्रीष्मकालीन अवकाश के बजाए शीतकालीन अवकाश दिया जाएगा।

    निदेशक उच्च शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। पिछले काफी समय से विभाग के पास छुट्टियों का शेड्यूल बदलने की मांग उठ रही थी। जिन जिलों के स्कूलों का शेड्यूल बदला है उनमें शिमला जिला के 4, चंबा के 5 व सिरमौर जिला के 116 स्कूल शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग ने हितधारकों से मांगे थे सुझाव

    विभाग ने शेड्यूल बदलने से पहले इसको लेकर व्यापक चर्चा की थी और इस पर लोगों हितधारकों से सुझाव मांगे थे। विभाग का कहना है कि इन स्कूलों को शीतकालीन में छुट्टियां देना उचित है। तबादलों के समय भी दिक्कत पेश आती थी और पद खाली रह जाते थे। निदेशक उच्च शिक्षा विभाग डॉ. अमरजीत शर्मा ने कहा कि इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें- 'भाजपा करे तो पुण्य, हम करें तो पाप', हिमाचल में मंदिरों के पैसे पर छिड़ा घमासान; CM सुक्खू ने दिया जवाब

    इतिहास स्कूल के पदों पर चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी

    शिमला लोक सेवा आयोग ने दस्तावेज प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंगलवार को उच्च शिक्षा विभाग में प्रवक्ता इतिहास स्कूल के पदों पर चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। मैरिट के आधार पर सूची जारी कर आयोग ने उत्तीर्ण उम्मीदवारों के नाम लोक सेवा आयोग ने सरकार के समक्ष प्रेषित कर दिए हैं।

    इसमें 114 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। दस्तावेज प्रमाणीकरण की प्रक्रिया 28 फरवरी से 7 मार्च तक चली। इसके अतिरिक्त लोक सेवा आयोग ने जल शक्ति विभाग में सहायक अभियंता सिविल के पद भरने के लिए व्यक्तित्व परीक्षा 25 से 27 मार्च तक आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए पात्र उम्मीदवारों के काल लैटर्स आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।

    हमीरपुर में स्वैच्छिक ड्रेस कोड लागू

    हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला हमीरपुर ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को स्वैच्छिक ड्रेस कोड लागू करने के निर्देशों का स्वागत किया है। नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 से सभी स्कूलों के लिए यह निर्देश जारी हुए हैं। संघ प्रधान राजेश गौतम ने कहा है कि अध्यापक स्कूली बच्चों व समाज के लिए आदर्श होते हैं।

    उनके हर क्रियाकलाप, पहनावे व रहन-सहन पर विद्यार्थियों की नजर रहती है व अनुशरण भी करते हैं । संघ जिला हमीरपुर में कार्यरत सभी वर्गों के शिक्षकों से आग्रह करता है कि ड्रेस कोड से संबंधित निर्देशों का स्वैच्छिक पालन करें।

    यह भी पढ़ें- शिक्षा के मंदिर में खूनी खेल... हिमाचल विश्वविद्यालय में SFI और ABVP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, 7 जख्मी