Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला में पूर्व सैनिक की संदिग्ध हालात में मौत, पत्नी की शिकायत के बाद नशामुक्ति केंद्र के निदेशक सहित 4 गिरफ्तार

    By Jagran News Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Sun, 16 Nov 2025 01:28 PM (IST)

    शिमला में एक पूर्व सैनिक संदीप कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पत्नी की शिकायत के बाद, पुलिस ने नशामुक्ति केंद्र के निदेशक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। संदीप के शरीर पर चोटों के निशान थे। वह नशे की हालत में घर लौटे थे और बाद में नशामुक्ति केंद्र के कर्मचारी उन्हें ले गए, जहाँ उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    शिमला में पूर्व सैनिक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में पूर्व सैनिक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। संदीप कुमार की मौत के मामले में पुलिस ने पुजारली के पास मझार में स्थित नशामुक्ति केंद्र के निदेशक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान निदेशक प्रत्यूष ठाकुर, कार्तिकेय शर्मा, अरुण शर्मा और हिमांशु दुल्टा के रूप में हुई है।

    तीन आरोपित नशामुक्ति केंद्र में कर्मचारी हैं। संदीप कुमार की मौत शुरुआत से ही सवालों के घेरे में थी। उनके शरीर पर कई गंभीर चोटों, खरोंचों के निशान थे। संदीप की पत्नी कृष्णा देवी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे में घर पहुंचे थे संदीप कुमार, नाक से बह रहा था खून

    घटना के मुताबिक 12 नवंबर की रात संदीप कुमार नशे की हालत में घर लौटे थे। उनकी पत्नी ने बताया था कि उनकी नाक से खून बह रहा था और कपड़ों पर भी खून के धब्बे थे। 

    नशामुक्ति केंद्र के कर्मचारी ले गए थे साथ

    उनकी स्थिति देखकर नशामुक्ति केंद्र के कर्मचारी सुबह लगभग पांच बजे उन्हें अपने साथ ले गए थे। कुछ समय बाद परिवार को सूचना मिली कि उनकी तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

    पुलिस ने पूछताछ के बाद चार लोग गिरफ्तार किए

    पुलिस ने अब पूछताछ के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच कर रही है कि संदीप को चोटें कब और कैसे लगीं। क्या घर आने से पहले किसी ने हमला किया था या नशा मुक्ति केंद्र में उनके साथ पिटाई की गई थी। थाना सदर और छोटा शिमला पुलिस थाना की टीम मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल: भाजपा विधायक हंसराज साढ़े तीन घंटे महिला पुलिस थाना के अंदर रहे, लंबी पूछताछ के बाद मिले स्पष्ट निर्देश

    यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस ने बाइक सवार का किया 30 हजार रुपये का चालान, जुर्माना राशि देख उतर गया सारा नशा