Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला में हर वाहन में रखना होगा डस्टबिन, शहर को साफ रखने के लिए नगर निगम उठाएगा बड़ा कदम

    Shimla News शिमला नगर निगम अब पर्यटकों और स्थानीय वाहन चालकों को अपने वाहन में डस्टबिन या थैला रखने को प्रेरित कर रहा है ताकि खुले में कूड़ा फेंकने की समस्या रोकी जा सके। टैक्सी यूनियनों के साथ बैठक कर उन्हें यात्रियों को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। निजी वाहन चालकों को भी भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाएगा।

    By rohit nagpal Edited By: Rajiv Mishra Updated: Wed, 09 Apr 2025 02:57 PM (IST)
    Hero Image
    शिमला में हर वाहन में डस्टबिन होगा अनिवार्य (File Photo)

    जागरण संवाददाता, शिमला। शिमला में पर्यटकों व स्थानीय लोगों को अब अपने वाहन में ही कचरा फेंकने के लिए एक डस्टबिन या थैला रखना होगा। शहर में पर्यटक भी गंदगी न फैलाएं। इसके लिए टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान जल्द बैठक करेंगे। इसमें टैक्सी चालकों को यह समझाया जाएगा कि शहर को साफ रखने में किस तरह से योगदान दे सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हें बाहर से आने वाले यात्रियों को जागरूक करने और खुले में कूड़ा न फेंकने के लिए प्रेरित करने का काम सौंपा जाएगा। इस काम के लिए उन्हें एक वाहन में ही डस्टबिन रखने या फिर कूड़े को एकत्र करने के लिए कोई किट दी जा सकती है। इससे शहर में पर्यटक भी कूड़ा नहीं फैलाएंगे। शिमला को साफ रखने में वे भी योगदान दे सकेंगे।

    शहर को साफ बनाने के लिए एक और कदम

    नगर निगम शहर को खुले में फैली गंदगी से मुक्त करने के लिए पहले भी कई योजनाओं पर काम कर रहा है। अब ये योजना शुरू होने के बाद वाहनों से बाहर की ओर फेंके जा रहे कूड़े को रोका जा सकेगा। वहीं शहर को साफ बनाने की तरफ एक ओर कदम बढ़ाया हुआ माना जाएगा।

    मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि 15 अप्रैल के बाद शहर की सभी टैक्सी यूनियनों के पदाधिकारी के साथ बैठक होगी। इसमें उन्हें इसके लिए प्रेरित किया जाएगा ताकि वह शहर को साफ रखने में अपना योगदान दे सकें।

    देशभर में संदेश भेजने की तैयारी

    नगर निगम शिमला इस योजना को लागू करवाकर पूरे देश में शहर को कैसे साफ रखा जा सकता है, इसका एक संदेश भेजने के लिए काम करने की तैयारी कर रहा है। इसमें आम व्यक्ति, टैक्सी चालक, वाहन चालक व पर्यटक का क्या योगदान हो सकता है, इस नगर निगम ने प्लान तैयार किया है। इसे जल्दी जमीन पर उतरने के लिए काम भी शुरू कर दिया जाएगा।

    निजी वाहन संचालकों को भी रखना होगा बैग

    शहर में उपनगरों से आने वाले या फिर शहर के वाहन मालिक जो अपना वाहन राजधानी में दौड़ाते हैं, उन्हें भी इसमें योगदान देने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्हें भी वाहन में बैग रखरकर कूड़ा इसमें एकत्र करने के लिए प्रेरित करेंगे।

    इसमें यदि वह कोई कूड़ा एकत्र कर घर में रखे डस्टबिन में डालते हैं तो निगम का गारबेज कलेक्टर अगले दिन उठा लेगा। इससे शहर को साफ बनाने में हर शहरी अपना योगदान दे सकेगा।

    ये भी पढ़ें- Himachal News: अब लोगों को भरना होगा प्रॉपर्टी टैक्स, हर परिवार देगा 100 रुपये का कर; शिमला के इस गांव से हुई शुरुआत

    ये भी पढ़ें- 'वक्फ बोर्ड के पास इतनी भूमि कि कई पाकिस्तान बनेंगे', कंगना रनौत बोलीं- कांग्रेस ने दी है जमीन