Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वक्फ बोर्ड के पास इतनी भूमि कि कई पाकिस्तान बनेंगे', कंगना रनौत बोलीं- कांग्रेस ने दी है जमीन

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 12:43 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बल्ह उपमंडल के नेरचौक और लेदा में विपक्ष पर खासकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने वक्फ बोर्ड (Waqf Bill) पर भी तीखी टिप्पणी की यह कहते हुए कि उसके पास इतनी जमीन है कि उससे कई पाकिस्तान बनाए जा सकते हैं। कंगना ने कहा कि कांग्रेस ने यह जमीन वक्फ को दे रखी है।

    Hero Image
    कंगना रनौत ने वक्फ बोर्ड को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है।

    जागरण संवाददाता, मंडी। बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से भाजपा की सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बल्ह उपमंडल के नेरचौक व लेदा में विपक्ष पर खासकर कांग्रेस पार्टी पर तीखे हमले बोले हैं। इतना ही नहीं उन्होंने वक्फ बोर्ड को लेकर भी बातचीत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वक्फ के पास इतनी भूमि, कई पाकिस्तान बनेंगे: कंगना रनौत

    जनसभा के दौरान कंगना (Kangana Ranaut) ने कहा कि वक्फ बोर्ड (Waqf Bill) के पास इतनी भूमि है कि उससे कई पाकिस्तान बनाए जा सकते हैं। कांग्रेस ने यह भूमि वक्फ को दे रखी है। इस पार्टी ने वर्षों तक देश को राजनीति की आड़ में दोनों हाथों से लूटा है। कांग्रेस की राजनीति तुष्टीकरण, परिवारवाद व भ्रष्टाचार पर आधारित रही है।

    यह भी पढ़ें- 'यह दिन ऐतिहासिक, अब गैर-कानूनी काम रुकेंगे...', वक्फ बिल को लेकर सांसद कंगना रनौत का आया रिएक्शन

    देश की जनता अब जाग चुकी है। आने वाले समय में जनता इन्हें पूरी तरह नकार देगी। 2027 में जब हिमाचल में विधानसभा चुनाव होंगे तो कांग्रेस का प्रदेश से पूरी तरह सफाया हो जाएगा।

    ' जातिवाद करने वालों को जनता नहीं करेगी स्वीकार'

    जो लोग जातिवाद के नाम पर राजनीति करते हैं, उन्हें जनता अब स्वीकार नहीं करेगी। कंगना (Kangana Ranaut News) ने देश की राजनीति के अतीत की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले का दौर बेहद निराशाजनक था। जब टेलीविजन ऑन करते थे, तो केवल घोटालों व भ्रष्टाचार की खबरें आती थीं।

    देश की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल हो रही थी। 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने ईमानदारी, विकास और आत्मनिर्भरता की राह पकड़ी है। विधायक इंद्र सिंह गांधी की मांग पर कंगना ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए 50 लाख रुपये देने की घोषणा की।

    विक्रमादित्य बताएं अब तक प्रदेश के लिए क्या किया?

    लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर हमला बोलते हुए कंगना ने कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि अब तक उन्होंने प्रदेश की जनता के लिए क्या काम किया है? वह अभी केवल 10 महीने की सांसद हैं। इस अल्प समय में भी जनता से सीधा संवाद कायम किया है।

    समस्याओं को संसद में उठाया है। कांग्रेस ने प्रदेश को कर्ज के बोझ में दबा दिया है। बिजली के बिलों से जनता परेशान है। उनके बंद घर का भी एक लाख रुपये बिजली बिल आया है।

    यह भी पढ़ें- 'नरेंद्र मोदी अवतार हैं...', प्रधानमंत्री के लिए अब ये क्या बोल गईं सांसद कंगना रनौत?