'यह दिन ऐतिहासिक, अब गैर-कानूनी काम रुकेंगे...', वक्फ बिल को लेकर सांसद कंगना रनौत का आया रिएक्शन
सांसद कंगना रनौत ने वक्फ बिल पास होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अब अगर कोई गैर-कानूनी तरीके से काम करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कंगना ने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन है और प्रधानमंत्री मोदी के कारण यह संभव हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि देेश के संविधान से बढ़कर और कुछ नहीं है।

पीटीआई, मंडी। मंडी से सांसद कंगना रनौत ने वक्फ बिल पास होने को लेकर अपनी प्रतिक्रया दी है। उन्होंने कहा है कि यह ऐतिहासिक दिन है, जो प्रधानमंत्री मोदी के कारण आया है। पूरा देश इस पल का साक्षी बन रहा है। कुछ देशों से भी बड़ा क्षेत्र अवैध कब्जे में था, लेकिन अब, जिला कलेक्टर और सरकारी प्राधिकरण जैसी सभी विनियमित संस्थाएं इन मामलों की निगरानी करेंगी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर कोई अवैध गतिविधियों में लिप्त है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अब कानूनी प्रावधान है।
गैर-कानूनी तरीके से काम करने वालों की तय हो जवाबदेही
वक्फ बिल को लेकर सांसद कंगना रनौत ने वक्फ संशोधन बिल पर कहा है कि अब अगर गैर-कानूनी तरीके से वह लोग काम करेंगे तो कानूनी व्यवस्थाएं उनसे पूछ सकती हैं।
इससे पहले क्या हालत थी देश की ये आप देख ही रहे हैं। देश ये देख रहा है और समझ रहा है कि चाहे वो कश्मीर हो या हिमाचल प्रदेश हो, जितने भी काम रुके हुए थे प्रधानमंत्री उन्हें पूरा कर रहे है।
विधेयक के पक्ष में पड़े 288 वोट
उल्लेखनीय है कि लोकसभा में दर रात वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया। इस विधेयक के पक्ष में 288 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 232 वोट मिले। उल्लखनीय है कि देश में पहला वक्फ अधिनियम 1954 में बनाया गया था। इसी के तहत वक्फ बोर्ड का गठन किया गया था। इसका मकसद वक्फ के कामकाज को सरल बनाना था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।