हिमाचल में इस यूनिफॉर्म में नजर आएंगे टीचर, सरकारी स्कूलों के लिए ड्रेस कोड लागू
हिमाचल के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू हो गया है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि शिक्षकों को गरिमापूर्ण और सभ्य पोशाक में स्कूल आना चाहिए। हालांकि सरकार पूरे राज्य में ड्रेस कोड को सख्ती से लागू नहीं कर रही है। शिक्षा मंत्री का कहना है कि इससे शिक्षकों को गरिमापूर्ण और सभ्य पोशाक में स्कूल आना चाहिए। इसका छात्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

एएनआई, शिमला। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों के लिए ड्रेस कोड लागू हो गया है। लंबे समय से चल रहे मंथन के बाद आखिर में सुक्खू सरकार ने टीचरों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है। इसे लेकर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का भी बयान सामने आया है।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि शिक्षा विभाग ने इस आशय से एक सर्कुलर जारी किया है कि हमारे समाज में एक विशेष स्थान रखने वाले शिक्षकों को गरिमापूर्ण और सभ्य पोशाक में स्कूल आना चाहिए। इसका हमारे समाज, खासकर छात्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। शिक्षा विभाग द्वारा इस तरह के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
सख्ती से लागू नहीं नियम
हालांकि, मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार पूरे राज्य में ड्रेस कोड को सख्ती से लागू नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि हमीरपुर में एक स्कूल ने अपने स्वयं के निर्णय के आधार पर शिक्षकों के लिए स्वतंत्र रूप से ड्रेस कोड लागू किया है।
यह भी पढ़ें- Himachal School Closed: हिमाचल के 125 स्कूलों में बदला शेड्यूल, अब गर्मियों की बजाय सर्दियों में रहेंगी छुट्टियां
रोहित ठाकुर ने कहा...
मेरा मानना है कि किसी भी अच्छी पहल की हमेशा सराहना की जानी चाहिए। मैं निश्चित रूप से नहीं कह सकता कि इसे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शिक्षकों को शालीन और गरिमापूर्ण पोशाक पहननी चाहिए जो शिष्टाचार को बनाए रखे। हमारे समाज में शिक्षक समुदाय का बहुत महत्व है।
सीएंडवी अध्यापक संघ ने शिक्षक ड्रेस कोड निर्णय को सराहा
सीएंडवी अध्यापक संघ जिला मंडी ने स्कूल शिक्षक ड्रेस कोड के फैसले का स्वागत किया है। संघ के सदस्यों का मानना है कि यह कदम शिक्षकों की पेशेवर पहचान को और मजबूत करेगा और स्कूलों में अनुशासन व समानता को बढ़ावा देगा।
संघ के प्रवक्ता ने कहा कि शिक्षक ड्रेस कोड लागू होने से विद्यार्थियों के बीच एकरूपता और आदर्श प्रस्तुत करने में मदद मिलेगी। जिला अध्यक्ष दया राम ठाकुर ने कहा कि महिला शिक्षकों के लिए साड़ी या सूट और पुरुष शिक्षकों के लिए फॉर्मल पेंट-शर्ट निर्धारित किया गया है। इससे स्कूलों में एक सुसंगत और अनुशासित वातावरण बनेगा। संघ की समस्त कार्यकारिणी इस अधिसूचना का स्वागत करती है।
ड्रेस कोड अधिसूचना अनुसार प्रधानाचार्य और शिक्षकों को यह भी अधिकार दिया गया है कि वे किस रंग की ड्रेस पहनना चाहते हैं। इसका मकसद केवल शालीन और सभ्यता दृष्टि से ड्रेस कोड व्यवस्था को लागू करना है।
यह भी पढ़ें- Himachal News: पांगी में हिमपात के एक हफ्ते बाद भी हालात खराब, सुविधाएं बदहाल, बर्फ पिघलाकर पानी पी रहे हैं लोग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।