Himachal News: पांगी में हिमपात के एक हफ्ते बाद भी हालात खराब, सुविधाएं बदहाल, बर्फ पिघलाकर पानी पी रहे हैं लोग
हिमाचल प्रदेश के पांगी में हिमपात होने के एक सप्ताह बाद भी हालात बदहाल बने हुए हैं। लोग मोमबत्ती की रोशनी के सहारे गुजर-बसर कर रहे हैं और बर्फ का पानी पिघलाकर पी रहे हैं। सड़कों की हालत भी बदहाल है। लोग मरीजों को अपनी पीठ पर उठाकर अस्पताल पहुंचा रहे हैं। छात्रों की वार्षिक परीक्षा चल रही है और बिजली ना आने के कारण उन्हें समस्या हो रही है।

संवाद सहयोगी, पुखरी। मौसम साफ हुए करीब एक सप्ताह का समय हो गया है लेकिन पांगी में बिजली, पानी तथा सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं बदहाल हैं। लोगों को आधुनिक युग में भी पुरानी व्यवस्था पर जीवनयापन करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग की कोई भी सड़क पूर्ण रूप से नहीं खुली है। वहीं,विद्युत बोर्ड के अभी तक 78 में मात्र 25 ट्रांसफॉर्मर ही बहाल हुए हैं।
कई गांवों में पानी की लाइन ठप, सड़कें बदहाल
जलशक्ति विभाग की भी कई गांव में पानी की लाइनें ठप पड़ी हुई हैं। ऐसे में लोगों को मोमबत्तियों के सहारे रातें गुजारनी पड़ रही हैं। छात्रों की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं, उनको पढ़ाई करने में दिक्कतें आ रही हैं। दूसरी ओर लोगों को बर्फ पिघलाकर पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- आर्थिक संकट के बीच आपदा और पर्यटन पर फोकस, पढ़िए हिमाचल सरकार के बजट में इस बार क्या है खास
सड़कें दुरुस्त न होने के कारण लोगों को पैदल और मरीजों को पीठ पर उठाकर अस्पताल तक पहुंचना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों राजेश कुमार, राजेश्वरी, अंजना ने कहा कि आधुनिक युग में भी पांगी में सड़क, बिजली व पानी दूरसंचार जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है।
ठप व्यवस्थाओं को पटरी पर लाए जाने का अनुरोध
लोगों ने प्रशासन व विभागों से मांग की है कि घाटी में हिमपात के कारण ठप पड़ी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द पटरी पर लाया जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके। लोक निर्माण विभाग ने साच-सैचू सड़क की बर्फ हटा ली है। शूण के लिए मशीन भेजी है।
धरवास, चलोली, उदनी सड़क को बहाल कर दिया है। लोनिवि पांगी के कार्यकारी अभियंता रवि कुमार ने कहा कि पुंटो, प्रेग्राम, करयूनी तथा कुठल सड़कों को बहाल करने का कार्य किया जा रहा है। सुराल, हुडान, कुमार, चस्क, कुठाह इत्यादि सड़कों को बहाल करने का कार्य भी जल्द किया जाएगा।
वहीं सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल किलाड़ पांगी शिव कुमार चौहान ने कहा कि पांगी के 78 में से 25 ट्रांसफॉर्मर बहाल कर दिए गए हैं। शेष बचे ट्रांसफॉर्मरों को बहाल करने का कार्य किया जा रहा है। नाले में ग्लेशियर आने के कारण सुराल पावर हाउस में उत्पादन नहीं हो रहा है। जैसे ही उत्पादन शुरू होगा तो लुज, धरवास और सुराल पंचायतों में भी विद्युत सप्लाई चालू कर दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।