Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla News: 'जनता की जेब पर बोझ बढ़ाकर अपनी आमदनी बढ़ा रही कांग्रेस सरकार', राजीव बिंदल का CM सुक्‍खू पर वार; दागे कई सवाल

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Thu, 23 Nov 2023 12:46 PM (IST)

    राजीव बिंदल ने सीएम सुक्‍खू को सवालों के घेरे में घेरा है। उन्‍होंने ए‍क के बाद एक सवाल दागे हैं। उन्‍होंने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के नेता अब सरकार द्वारा लिए गए लोन की सफाई देने पर आ गए हैं पर वह भी ठीक तरह से दे नहीं पा रहे हैं। उन्‍होंने आगे कहा कि सुक्‍खू सरकार अपनी आमदमी बढ़ाने में लगी है।

    Hero Image
    राजीव बिंदल का CM सुक्‍खू पर वार; दागे कई सवाल (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, शिमला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और वर्तमान कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के नेता अब सरकार द्वारा लिए गए लोन की सफाई देने पर आ गए हैं, पर वह भी ठीक तरह से दे नहीं पा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिंदल ने कहा भाजपा ने एक आरटीआई लगाई थी जिसमें खुलासा हुआ था की सरकार बनने के बाद अक्तूबर माह तक हिमाचल सरकार ने 10300 करोड़ का ऋण लिया है। उसके बाद 800 करोड़ का ऋण और ले लिया गया है।

    वर्तमान सरकार 1000 करोड़ रुपये प्रतिमाह की औसत से ले रही ऋण

    अगर हम देखें तो वर्तमान सरकार 1000 करोड़ रुपए प्रतिमाह की औसत से ऋण ले रही है और इसके हिसाब से 5 साल में 60,000 करोड़ का ऋण यह सरकार लेगी। यह ऋण बिना किसी काम को करें लिया जा रहा है, ना अस्पताल खोले, ना दफ्तर खोले, ना स्कूल खोले, ना कोई संस्थान खोले, ना कुछ विकास हुआ और ना कोई गारंटी पूरी हुई तो ऋण किस बात का।

    यह भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में फंसे मजदूरों पर बोले सीएम सुक्खू, जल्द बचा लेगी भारत सरकार

    जनता बहकावे में नहीं आने वाली है- बिंदल

    बिंदल ने कहा कि कांग्रेस के नेता आंकड़ों का इंद्रजाल तो बुन सकते हैं पर अब जनता आपके बहकावे में नहीं आने वाली है। सवाल यह नहीं है कि आपने कितना लोन लिया, सवाल यह है कि अपने 1500 संस्थान हिमाचल प्रदेश में बंद किये उसका औचित्य क्या था, अभी तक आपने यह जनता को स्पष्ट नहीं किया है।

    अब तो आपने एक नया कीर्तिमा स्थापित कर दिया है, सुबाथू में एक कॉलेज को पहले आपने अपने कार्यक्षेत्र में लिया और उसके बाद उसको बंद कर दिया। यह कैसी व्यवस्था परिवर्तन है।

    चीजों को महंगा कर आमदनी बढ़ाने का प्रयास

    बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की आमदनी 11000 करोड़ तो हो ही जाएगी, क्योंकि आपने डीजल पर रेट 7.50 रु बढ़ाया उसे हिमाचल प्रदेश में जनता पर 1500 करोड़ का बोझ बड़ा, बिजली पर ड्यूटी, बस के किराए में बढ़ोतरी, वाटर सेस लगाना, ऐसे कई चीजों को महंगा कर अपने आमदनी को बढ़ाने का प्रयास किया।

    यह भी पढ़ें: Shimla News: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय हिंसा मामले में विव‍ि ने 12 छात्रों को किया निष्‍कासित, वीडियो के आधार पर की कार्रवाई

    परंतु हम यह पूछते हैं कि आपने जनता को क्या दिया? क्या आपने कोई पीएचसी खोली? कॉलेज, स्कूल, पटवारखाना खोला? क्या आपने एक भी नई सड़क का निर्माण किया ? तो आपकी सरकार कर क्या रही है?

    गारंटी भी नहीं हुई पूरी 

    बिंदल ने कहा की केंद्र ने हिमाचल प्रदेश को सड़कों के लिए 2700 करोड़ रुपए दिए, बाढ़ राहत के लिए 1200 करोड रुपए दिए, फोर लेने नेशनल हाईवे को ठीक करने के लिए 1000 करोड़ रुपए दिए, पर इसका धन्यवाद तो करते नहीं है। पर अब हम आपसे पूछना चाहते हैं कि हिमाचल प्रदेश की सरकार ने जनता को क्या दिया? गारंटी तो आपसे पूरी होने नहीं वाली है यह सब को दिख रहा है। इसलिए आप ही बताइए कि आपने जनता को क्या दिया।