शौक में लिए चिट्टा की लत ने दिखा दी थी मौत, परिवार ने निकाला बाहर; जी रहा है अब बेहतर जिंदगी, युवाओं से की खास अपील
नशे की लत से जूझ रहे एक युवक की कहानी जिसने अपने परिवार के समर्थन से नशे की लत को मात दी। युवक ने बताया कि कैसे उसके परिवार ने उसे नशे की लत से बाहर निकालने के लिए एक साल तक संघर्ष किया। युवक ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र से लेकर मेडिकल इलाज तक उसके परिवार ने हर संभव प्रयास किया।

जागरण संवाददाता, शिमला। चिट्टे की गर्त में फंसे हुए युवक को बचाने के लिए पूरे परिवार ने अपना एक साल लगा दिया। ऊपरी शिमला में एक भरे पूरे परिवार का युवक चिट्टे के नशे में फंस गया। युवक की जुबानी सुनाई कहानी ने ही रौंगटे खड़े कर दिए। युवक ने नाम सार्वजनिक न करने की शर्त पर बताया कि नशा छुड़ाने के लिए मशक्कत उसे नहीं, बल्कि पूरे परिवार को करनी पड़ी।
2 साल पहले तक वह चिट्टे के गर्त में फंसा था। उसका पूरा परिवार परेशान था। इसके बाद परिवार में एक साथ जुड़कर उसे समझाया और उसकी चिट्टे की आदत के बारे में उसने अपने पूरे परिवार के साथ खुलकर बात की। उसे समझाया कि और पूछा कि क्या सही में बाहर आना चाहता है या नहीं। युवक ने साफ तौर पर कहा कि मैं बाहर आना चाहता हूं, मुझे सबका सहयोग चाहिए।
उसके माता-पिता में एक साल अपना पूरा काम बगीचे का काम छोड़कर उसी के साथ साल बिताया। युवक ने बताया कि पूरा साल में वह अकेले सिर्फ शौचालय में ही अकेले जाता था। उसके अलावा हर समय परिवार का कोई न कोई व्यक्ति उसके साथ ही होता था। युवक ने खुद कहा कि अभिभावक बच्चे के नशेड़ी होने की लत को छुपाए नहीं, खुलकर बात करें, समाज भी तिरस्कार करने की बजाय यदि वापसी में मदद करे तो वापसी संभव है।
नशा मुक्ति केंद्र से लेकर मेडिकल इलाज भी करवाया
उसके परिवार ने उसका इलाज पुर्नवास केंद्र में भी करवाया। इसका मेडिकल इलाज भी कराया । इसके साथ ही उसे ध्यान लगाने के लिए आश्रमों में भी ले गए। नशे की लत छोड़ना परिवार के सहयोग से ही संभव है। इसलिए यदि पूरा परिवार आपका साथ देता है, समाज भी आपको तिरस्कारित नहीं करता है तो आप मुख्य धारा में वापस आ सकते हैं । युवक के मुताबिक 2020 से 22 तक वह इस नशे में में फंसा हुआ था। इसके बाद से अब अपने परिवार के साथ सामान्य जीवन जी रहा है ।
दोस्तों के साथ मौज मस्ती में पहली बार किया था सेवन
युवक ने कहा कि पीयर प्रेशर यानि साथियों के दवाब में पहली बार इसका सेवन किया था। दोस्तों के साथ मौज मस्ती में पहली बार इसका सेवन किया था। तीन से चार बार दोस्तों ने मुफ्त में नशा करवाया। इसके बाद कहा कि यदि आपको इस करना है तो अपनी जेब से इसे खरीदो और अपने शौक पूरा करो। पुलिस ने एक दो बार पकडा, मात्रा कम होने के चलते नोटिस के बाद छोड़ दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।