चिंतपूर्णी माता के श्रद्धालु लेंगे उड़न खटोले का आनंद, 1 KM लंबे Rope Way का होगा निर्माण; 75 करोड़ आएगी लागत
चिंतपूर्णी मंदिर रोप-वे से जुड़ा ये प्रोजेक्ट करीब 75 करोड़ रुपये का है। यहां पर 1.1 किमी लंबे रोप-वे का निर्माण किया जाएगा। इस रोप-वे के बनने से यहां पर जहां पर्यटकों को नई सुविधा मिलेगी वहीं उन्हें मंदिर पहुंचने के लिए भी नया साधन उपलब्ध होगा। रोप-वे के बनने से इस क्षेत्र में गाड़ियों के जाम की समस्या भी काफी हद तक हल होगी।

शिमला, राज्य ब्यूरो। Rope Way In Chintpurni Mata Temple मनाली स्की हिमालयन कंपनी चिंतपूर्णी मंदिर में रोप-वे प्रोजेक्ट का निर्माण करेगी। स्वीकृति पत्र मिलने के बाद कंपनी को तीन साल के भीतर ये रोप-वे प्रोजेक्ट निर्माण करके देना होगा। रोप-वे परियोजना संचालित होने के बाद कंपनी सरकार को सालाना 11 लाख रुपये देगी। ये रोप-वे परियोजना पब्लिक-प्राइवेट-पार्टनरशिप, पीपीपी के तहत होगी। इसलिए वायबिलिटी गैप फंडिंग के तौर पर सरकार कंपनी को एक बार 5 करोड़ रुपये देगी।
कंपनी 40 साल तक इस प्रोजेक्ट को चलाएगी। इस संबंध में प्रधान सचिव आरडी नजीम ने पुष्टि की। इसके बाद यह प्रोजेक्ट सरकार अपने अधीन लेगी। इस प्रोजेक्ट के लिए दो कंपनियों ने आवेदन किया था, जिसकी आज वित्तीय निविदा खोली गई। इसमें मनाली स्की हिमालयन कंपनी की ओर से ऊंची बोली प्राप्त हुई है। यह कंपनी पहले से ही सोलंगनाला रोप-वे का संचलान कर रही है। इस प्रस्ताव को अब अंतिम मंजूरी के लिए सरकार को भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें- Himachal के दुर्गम इलाकों में ड्रोन से पहुंचेगी मेडिकल सप्लाई, CIPLA का एयर मोबिलिटी कंपनी के साथ करार
75.50 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 1.1 किमी लंबा रोप-वे
चिंतपूर्णी मंदिर रोप-वे से जुड़ा ये प्रोजेक्ट करीब 75 करोड़ रुपये का है। यहां पर 1.1 किमी लंबे रोप-वे का निर्माण किया जाएगा। इस रोप-वे के बनने से यहां पर जहां पर्यटकों को नई सुविधा मिलेगी, वहीं उन्हें मंदिर पहुंचने के लिए भी नया साधन उपलब्ध होगा। रोप-वे के बनने से इस क्षेत्र में गाड़ियों के जाम की समस्या भी काफी हद तक हल होगी। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के निर्देशानुसार रोप-वे निगम ने पांच रोप-वे के लिए निविदा आमंत्रित की थी, जिसके चलते चिंतपूर्णी मंदिर रोप-वे के लिए कंपनी का चयन कर दिया गया है।
पांच अन्य रोप-वे के लिए निगम अक्टूबर में कंपनियों से मांगेगा आवदेन
वहीं, पांच अन्य रोप-वे बाबा बालकनाथ मंदिन, बीड़ बीलिंग, जाबली से कसौली, नारकंडा से हाटू, पालमपुर में रोप-वे निर्माण के लिए रोप-वे निगम अक्टूबर में कंपनियों से आवेदन मांगेगा। हाल ही में प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के कारण इन पांच रोप-वे के निर्माण के लिए कोई भी कंपनी आगे नहीं आई थी, ऐसे में रोप-वे कंपनी ने इन रोप-वे के निर्माण के लिए समय सीमा को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।