Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal के दुर्गम इलाकों में ड्रोन से पहुंचेगी मेडिकल सप्लाई, CIPLA का एयर मोबिलिटी कंपनी के साथ करार

    By Suneel Kumar SharmaEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 26 Sep 2023 09:15 PM (IST)

    हिमाचल में अब मेडिकल स्टोर और अस्पतालों तक ड्रोन के माध्यम से भी दवाओं की सप्लाई की जाएगी। सिप्ला कंपनी ने ड्रोन के जरिए जीवन रक्षक दवाओं को पहुंचाने का फैसला लिया है। कंपनी ने इस बरसात के मौसम में इसकी शुरुआत भी कर दी है। धीरे-धीरे प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में ड्रोन के माध्यम से दवाओं की सप्लाई शुरू हो जाएगी।

    Hero Image
    हिमाचल के दुर्गम इलाकों में ड्रोन से पहुंचेगी मेडिकल सप्लाई (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    सोलन, जागरण संवाददाता। Medical Supply On Drone देश के पहाड़ी राज्यों में आसमान से पानी के रूप में बरसी आपदा के बाद फार्मा जगत की बड़ी कंपनी सिप्ला ने प्रदेश में ड्रोन के जरिए जीवन रक्षक दवाओं को पहुंचाने का निर्णय लिया है। इस वर्ष हुई बरसातों में सिप्ला कंपनी ने इसकी शुरुआत भी कर दी है और अब पूरे प्रदेश में इस तरह की सुविधाएं देने का एलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में कंपनी के ग्लोबल सप्लाई प्रमुख स्वपन मालपानी ने कहा है कि वह मुसीबत के समय लोगों की मदद करने के मकसद से इस तरफ प्रयासरत हैं। ग्रामीण व पहाड़ी क्षेत्रों में ड्रोन लोगों की जान तो बचाएगा ही और समय पर भी दवाई उपलब्ध करवाने का काम करेगा। देश में इस तरह की शुरुआत करने का कार्य सिप्ला ने सबसे पहले किया है और धीरे-धीरे अन्य राज्यों की तरफ बढ़ने की योजना भी कंपनी बना रही है।

    कंपनी का कहना है कि वह हिमाचल प्रदेश में इसकी सफलता के बाद उत्तराखंड सहित पूर्वोतर क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्रों की तरफ विस्तार करने की योजना बना रही है।

    ये भी पढ़ें- Tapeworm Infection: सूअर के मांस से होने वाला टेपवर्म संक्रमण नहीं बनेगा जानलेवा, IIT मंडी ने विकसित की वैक्सीन

    स्काई एयर मोबिलिटी कंपनी के साथ सिप्ला का करार

    बता दें कि औषधि बनाने वाली कंपनी सिप्ला ने हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों, मेडिकल स्टोर में इस सुविधा को आपात अवस्था में देने का निर्णय लिया है और इसके कार्य में वह स्काई एयर मोबिलिटी कंपनी का सहयोग ले रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में एयर मोबिलिटी कंपनी अपने ड्रोन के माध्यम से सिप्ला कंपनी की दवाओं को पहुंचाने का कार्य करेगी।

    कुल्लू और मंडी में जारी है सप्लाई

    इन बरसातों में आई बाढ़ के दौरान भी इस कंपनी ने कुल्लू व मंडी जिला में अपनी सेवाओं का लाभ लोगों को पहुंचाया था। सिप्ला कंपनी के अधिकारी ने बताया कि उन्होंने इस वर्ष जोगिंद्रनगर, सुंदरनगर और सरकाघाट क्षेत्रों में इसका सफल ट्रायल कर लिया है और आपदा के दौरान कई लोगों तक दवाओं को पहुंचाने का कार्य किया है।

    'समय और जान की होगी रक्षा'

    सिप्ला ने मंगलवार को बयान में कहा कि ड्रोन के इस्तेमाल से दूरदराज के इलाकों में दवा दुकादनदारों और क्लीनिक को दवाओं की समय पर डिलिवरी में मदद मिलेगी। ह्रदय और सांस की गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को तुरंत दवा नहीं मिले तो यह उनके लिए जानलेवा हो सकता है। इसका ध्यान करते हुए उन्होंने जान के रिस्क को कम करने का प्रयास किया है। ड्रोन से दवा पहुंचने में कम समय लगेगा और मरीज को समय पर दवा मिल सकेगी।

    100 किलोमीटर दूर तक दवा लेकर जाएगा ड्रोन

    हिमाचल प्रदेश में सरकार के साथ हमारा करार है। प्रदेश में अब दवा को हवा में ड्रोन के जरिए पहुंचाया जाएगा। मरीज को जल्द से जल्द दवा पहुंचाने के लिए वह हर जिला के कोने कोने तक अपनी पहुंच बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं। शिमला, मंडी, किन्नौर हमीरपुर, कुल्लू में वह ट्रायल भी कर चुके हैं। कंपनी का ड्रोन जमीन से 400 फीट ऊंचाई पर दो किलो का वजन लेकर 100 किलोमीटर तक पहुंच सकता है। - कैप्टन ईशान खुल्लर, वाइस प्रेजिडेंट, बिजनेस व ऑपरेशन, स्काई एयर मोबिलिटी कंपनी

    ये भी पढ़ें- Work From Home के लिए शिमला से बेस्ट कुछ नहीं, वादियों में लुत्फ उठा रहे कॉरपोरेट सेक्टर के कर्मचारी