Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल विधानसभा में हुई भर्तियों पर बवाल, बेरोजगार संघ ने खटखटाया HC का दरवाजा; CM के करीबियों को नौकरी देने का आरोप

    Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश शिक्षित बेरोजगार संघ ने विधानसभा में हुई भर्ती में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि विधानसभा अध्यक्ष उपाध्यक्ष और मुख्यमंत्री के करीबी लोगों को नौकरियां दी गई हैं। संघ इस मामले में प्रदेश हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर करेगा। आरोप यह भी है कि आखिर विधानसभा में हुई इन भर्तियों में अगले दिन ही ज्वाइनिंग कैसे की गई।

    By rohit nagpal Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 06 Feb 2025 07:34 PM (IST)
    Hero Image
    हिमाचल विधानसभा में हुई भर्तियों के विरोध में हाई कोर्ट जाएगा बेरोजगार शिक्षित संघ (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश शिक्षित बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा में हुई भर्ती में गड़बड़ी की आशंका जताई है।

    वह इस मामले में प्रदेश हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और मुख्यमंत्री के करीबी लोगों को इसमें नौकरियां दी गई हैं।

    विधानसभा में हुई इन भर्तियों में विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को ज्यादा नौकरियां मिली हैं।

    उन्होंने सवाल उठाया कि जहां अन्य पदों पर भर्तियों में सरकार को ज्वाइनिंग देने में एक साल लग जाता है, वहीं विधानसभा में हुई इन भर्तियों में अगले दिन ज्वाइनिंग भी दे दी गई।

    यह भी पढ़ें- शिमला के तारादेवी मंदिर के आसपास के इलाके ग्रीन एरिया में शामिल, सरकार ने लगाई नए निर्माण पर रोक

    आंसर की में हुई गड़बड़ी

    परीक्षाओं में 'आंसर की' में भी गड़बड़ी की आशंका है। विधानसभा की वेबसाइट पर उपलब्ध आंसर की में सभी परीक्षाओं में पूछे गए सवालों के ऑप्शन यानी विकल्पों में एक जैसा पैटर्न है। बालकृष्ण ने कहा कि वह आने वाले सप्ताह में इसको लेकर याचिका दाखिल करने वाले हैं। उन्हें हाई कोर्ट से न्याय की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में हिमाचल विधानसभा में विभिन्न श्रेणियों के पद भरे गए हैं, इनमें कई युवाओं को रोजगार मिला है। राज्य के बेरोजगार युवा और अभ्यर्थी इस भर्ती में गड़बड़ी के आरोप लगा रहे हैं।

    युवाओं का आरोप है कि बड़े नेताओं के करीबियों को नौकरी दी गई है। इस मामले में इंटरनेट मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। अब शिक्षित बेरोजगार संघ ने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट जाने की बात कही है। संघ का कहना है कि वह हाई कोर्ट से न्याय की मांग करेंगे।

    भर्तियों पर उठ रहे सवालों का जवाब दे सरकार: जयराम ठाकुर

    उधर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा द्वारा की गई भर्तियों में उठ रहे सवाल बेहद गंभीर हैं। इस मामले में सरकार जवाब दे। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों द्वारा धांधली के बहुत गंभीर आरोप लगाए गए हैं जिनका स्पष्टीकरण सरकार को देना चाहिए।

    भर्ती प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों द्वारा लगाया गया आरोप इस भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़ा कर रहा है। ऐसे में सरकार को इस मामले की जांच करवानी चाहिए। इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा की भर्तियों को लेकर पूरे प्रदेश से आवाज उठ रही है। सोशल मीडिया पर हजारों आम लोगों और अभ्यर्थियों के सवालों से धांधली के आरोपों से भरा हुआ है।

    इस भर्ती के अभ्यर्थियों द्वारा भर्ती की प्रकिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं। धांधली और मनमर्जी के जो आरोप लग रहे हैं, वह बहुत शर्मनाक है। इसके अलावा मुझे प्रदेश के हजारों युवाओं के संदेश प्राप्त हुए। सब के भर्ती प्रक्रिया और चयनित अभ्यर्थियों को लेकर कई सवाल हैं। सारे सवाल वाजिब हैं।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में बर्फबारी से किसानों-बागवानों को राहत, 71 सड़कें प्रभावित; आज से इन 4 जिलों में चलेगी शीतलहर