Himachal News: शिमला में शिक्षिका ने पहले छात्रा से अन्य छात्राओं को मरवाए थप्पड़; फिर उसी की कर दी पिटाई
हिमाचल (Himachal News) की राजधानी शिमला (Shimla News) के एक प्रतिष्ठित सरकारी स्कूल में एक शिक्षिका ने एक छात्रा से उसकी सहपाठियों को थप्पड़ मरवाए। जब छात्रा ने सहपाठियों को धीरे-धीरे थप्पड़ मारे तो शिक्षिका ने छात्रा को जोर से थप्पड़ मार दिया। घटना के बाद सहम गई छात्रा की मां ने छोटा शिमला थाने में शिक्षिका के विरुद्ध केस दर्ज करवाया है।

जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल (Himachal News) की राजधानी शिमला (Shimla News) के एक प्रतिष्ठित सरकारी स्कूल में एक शिक्षिका ने एक छात्रा से उसकी सहपाठियों को थप्पड़ मरवाए। जब छात्रा ने सहपाठियों को धीरे-धीरे थप्पड़ मारे तो शिक्षिका ने छात्रा को जोर से थप्पड़ मार दिया।
घटना के बाद सहम गई छात्रा
इस घटना के बाद से छात्रा सहम गई है। छात्रा की मां ने छोटा शिमला (Shimla News) थाने में शिक्षिका के विरुद्ध केस दर्ज करवाया है। पुलिस को दिए बयान में 10 वर्षीय छात्रा की मां ने बताया कि सोमवार को संस्कृत की कक्षा के दौरान शिक्षिका ने उसकी बेटी सहित अन्य छात्राओं को शब्दों के अर्थ याद करने को कहा था।
यह भी पढ़ें- Moradabad News: कक्षा तीन की छात्रा को प्राइमरी स्कूल में पीटा, आंख में चोट लगने से गई रोशनी
जब शिक्षिका ने छात्राओं से शब्दों के अर्थ पूछे तो कई बच्चे सही उत्तर नहीं दे पाए। इसके बाद शिक्षिका ने छात्रा को खड़े होकर उन सभी छात्राओं को थप्पड़ मारने का आदेश दिया जो सही उत्तर नहीं दे सके थे।
शिक्षिका के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस
डरी-सहमी छात्रा ने शिक्षिका के कहने पर हल्के थप्पड़ मारे, लेकिन इसके बाद शिक्षिका ने छात्रा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया और कहा कि इस तरह थप्पड़ मारते हैं। तुम कक्षा की मॉनिटर हो और तुम्हें थप्पड़ मारना भी नहीं आता। इसके बाद कक्षा की दो अन्य छात्राओं को भी शिक्षिका ने थप्पड़ मारे।
भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) (जान-बूझकर किसी को चोट पहुंचाना) और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि आरोपित शिक्षिका को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षकों को कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से मिलेगा विशेष प्रशिक्षण
वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो हिमाचल सरकार ने राज्य के शिक्षकों के प्रशिक्षण और शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए कॉन्वेजीनियस के साथ साझेदारी की। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय एक साझेदार के रूप में शामिल होगा। इस परियोजना के तहत सभी 12 जिलों के 33,300 शिक्षकों को आधुनिक मूल्यांकन तकनीकों और शिक्षण कौशल पर प्रशिक्षित किया जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के साथ कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के दक्षिण एशिया क्षेत्र के प्रबंध निदेशक अरुण राजमणि और उपाध्यक्ष प्रीति हिंगोरानी की शिमला में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।
बैठक में शिक्षा सचिव राकेश कंवर, समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली भी उपस्थित रहे। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों द्वारा शिक्षकों को चार प्रमुख माड्यूल के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। मूल्यांकन के उद्देश्य और सीखने की खामियों की पहचान, मूल्यांकन के प्रकार, आइटम डिजाइन और प्रश्नों के प्रकार, समावेशी और निष्पक्ष मूल्यांकन प्रथाएं शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की क्षमता को बढ़ाना और छात्रों के सीखने के परिणामों में सुधार लाना है। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय इस प्रशिक्षण के लिए टेक्निकल पार्टनर कॉन्वेजीनियस को शैक्षणिक सहयोग प्रदान करेगा। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और प्रमुख अधिकारियों को कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय लंदन का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस प्रशिक्षण से शिक्षकों की क्षमता में महत्वपूर्ण सुधार होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।