Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! हिमाचल की महिलाएं बनेगी लखपति दीदी, बैंकों से आसानी से मिलेगा लोन

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 08:17 PM (IST)

    शिमला जिले की 800 महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लखपति बनने जा रही हैं। उन्हें स्टार्टअप शुरू करने के लिए बैंकों से ऋण प्रदान किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम के तहत 84 प्रतिशत लक्ष्य पहले ही पूरा हो चुका है कुछ विकास खंडों ने 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया है।

    Hero Image
    हिमाचल की 800 महिलाएं लखपति बनेंगी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल के शिमला जिले में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 800 महिलाएं लखपति दीदी बनेंगी। इनको स्टार्टअप शुरू करने के लिए बैंकों से ऋण प्रदान करवाया जाएगा।

    800 में से 674 महिलाओं को ऋण दिलवाने के लिए बैंकों को लिस्ट भेजे गए हैं, जिसमें से 84 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है और विकास खंड मशोबरा, छोहारा, ठियोग, रामपुर और चौपाल ने 100 प्रतिशत से अधिक का लक्ष्य प्राप्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए हो रहा कार्य 

    उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में वीरवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह लोन दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में खराब नमकीन बेचकर लोगों के सेहत के साथ किया खिलवाड़, फिर दुकानदार को मिली पूरा दिन खड़ा रहने की सजा

    उन्होंने कहा कि सभी लोग सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कार्य कर रहे हैं, इसलिए जानकारी पूरी और सटीक होनी चाहिए।

    उन्होंने कहा कि लोन दिवस आयोजित करने का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों के लिए ऋण आवेदन की त्वरित और निर्बाध प्रक्रिया को सुगम बनाना, एसएचजी ऋण से संबंधित लंबित मुद्दों का समाधान करना, पात्र स्वयं सहायता समूहों को समय पर ऋण वितरण सुनिश्चित करना और स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को वित्तीय साक्षरता और शिकायत निवारण सहायता प्रदान करना है।

    दीदी की संख्या बढ़ाने के लिए भी दिए निर्देश

    उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा को यह सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए कि सभी दीदी को प्रशिक्षण मिले। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि अगर दीदी की संख्या बढ़ानी है तो इस दिशा में कार्य करें और इसकी जानकारी विभागीय वेबसाइट और पोर्टल पर भी डालें।

    बैंको को भी किया गया सम्मानित 

    उपायुक्त ने जिन खंड के स्वयं सहायता समूह का लोन स्वीकृत हुआ है और उनको प्रमाणपत्र वितरित किए। इसके अतिरिक्त उन्होंने एफएलसीआरपी, क्रेडिट मोबिलाइजर को सम्मानित किया, जिसमें ठियोग खंड से रीता और ममता, छोहारा से मनू, रीना और सुषमा, चौपाल से सुनीता, पूजा, रक्षा और मीनाक्षी, रामपुर से आशा तथा मशोबरा से मीरा शामिल रही।

    उपायुक्त ने लोन वितरण में बेहतर कार्य करने वाले बैंकों को भी सम्मानित किया, जिसमें हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक को पहला स्थान, यूको बैंक को दूसरा स्थान और एसबीआई बैंक को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।

    यह भी पढ़ें-  ठियोग पेयजल घोटाला: जहां सड़कें नहीं, वहां भी पहुंच गया पानी का टैंकर; पढ़िए अब तक की कार्रवाई में क्या-क्या हुआ