Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Transfers: हिमाचल में चली तबादला एक्सप्रेस, बदले गए 52 स्कूल प्रिंसिपल; नए स्थानों पर दी गई तैनाती

    Updated: Thu, 08 May 2025 11:07 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Transfers) ने स्कूल कैडर के 52 प्राचार्यों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। शिक्षा विभाग ने पहले जारी आदेश में खामियां होने के बाद इसे रद कर दिया था और अब नए सिरे से आदेश जारी किए हैं। दूसरी ओर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों के आंदोलन का समर्थन किया है जो 25 सूत्रीय मांगों को लेकर शिमला में अनशन कर रहे हैं।

    Hero Image
    हिमाचल में 52 स्कूल के प्रिंसिपल बदले गए। प्रतीकात्मक फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल (Himachal Transfers) की सुक्खू सरकार ने स्कूल कैडर के 52 प्रधानाचार्यों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। पिछले महीने भी प्रधानाचार्यों के तबादले के आदेश जारी किए गए थे। हालांकि, उसमें कुछ खामियां नजर आईं, जिसके बाद सरकार ने उस आदेश पर रोक लगा दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए सिरे से जारी किए गए आदेश

    राज्य सरकार ने स्कूल कैडर के 52 प्रधानाचार्य के तबादला आदेश जारी किए हैं। सचिव शिक्षा विभाग राकेश कंवर की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

    विभाग ने पिछले महीने स्कूल प्रधानाचार्य के तबादले किए थे, लेकिन इसमें कई तरह की खामियां थी, जिसके बाद आदेशों पर रोक लगाई थी। अब नए सिरे से आदेश जारी किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच CM सुक्खू ने शिमला में बुलाई बैठक, DC को अलर्ट पर रहने के निर्देश

    25 सूत्रीय मांगों को लेकर शिमला में अनशन पर बैठे हैं शिक्षक

    वहीं, एक दूसरी खबर की बात करें तो अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ (पीटीएफ) के आंदोलन को समर्थन दिया है। शिमला स्थित शिक्षा निदेशालय के बाहर 25 अप्रैल से शिक्षक 25 सूत्रीय मांगों को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। संघ ने कहा कि राज्य सरकार मांगों को सहानुभूति पूर्वक सुने व कार्रवाई करें।

    शिमला में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचंद्र डबास, तकनीकी सलाहकार राजपाल सहरावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा सीबी सिंह सहरावत, उप महासचिव दीपक पंत, पीटीएफ के राज्य अध्यक्ष जगदीश शर्मा, पूर्व राज्य अध्यक्ष देवेंद्र केवल, मुख्य संरक्षक राम सिंह राव, राज्य संयोजक रमेश शर्मा व कार्यालय सचिव दीप वर्मा ने कहा कि शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करने वाले प्राथमिक शिक्षकों को निलंबित को रद किया जाए।

    विभाग ने एक दिन का वेतन काटने का जो निर्णय लिया गया है, उसे भी वापस लिया जाए। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ निर्दोष प्राथमिक शिक्षकों पर की अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक कार्रवाई की निंदा करता है। चेतावनी देते हुए कहा कि संघ हिमाचल में बड़ा आंदोलन करता है तो उसे 25 राज्यों के प्राथमिक शिक्षक भाग लेंगे। अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन में विभिन्न राज्यों के पदाधिकारी भी भाग लेंगे।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल कैबिनेट में होगा बदलाव, प्रतिभा सिंह का भी कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटना तय; दिल्ली रवाना हुए CM सुक्खू