Himachal News: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच CM सुक्खू ने शिमला में बुलाई बैठक, DC को अलर्ट पर रहने के निर्देश
भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच मुख्यमंत्री सुक्खू ने शिमला में आपात बैठक बुलाई। सभी जिला उपायुक्तों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने और स्कूलों में आवश्यकतानुसार छुट्टी करने के लिए कहा गया है। सुरक्षा व्यवस्था और आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। भारत-पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में बैठक कर सभी जिला उपायुक्तों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने चीन के साथ लगते किन्नौर व लाहुल स्पीति जिलों के उपायुक्तों से कहा कि सीमा की निगरानी बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि उपायुक्त जब जरूरी समझें तो स्कूलों में छुट्टी कर सकते हैं। ऐसे सभी कार्यक्रम स्थगित कर सकते हैं, जिनमें अधिक भीड़ रहती है।
कुल्लू जिला के प्रस्तावित दौरे को रद करने के बाद मुख्यमंत्री ने शिमला स्थित राज्य सचिवालय में बुधवार दोपहर 12 बजे उच्चस्तरीय आपात बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में निर्दोष लोगों को मारा था, जिसका सेना ने जवाब दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के लिए सेना को बधाई। हमें अपने देश की सेना पर गर्व है।
हिमाचल सीमावर्ती राज्य है और ऐसे में हमें अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, खाद्यान्न आपूर्ति, संचार व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाएं सहित विभिन्न विषयों की विस्तार से जानकारी ली।
बैठक में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार चंद शर्मा, आरडी नजीम, केके पंत, प्रधान सचिव देवेश कुमार, पुलिस महानिदेशक डा. अतुल वर्मा और विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
डीसी व एसपी सीएम आफिस को देंगे जानकारी
अगले आदेश तक सभी उपायुक्त (डीसी) व पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुख्यमंत्री कार्यालय को लगातार जानकारी देते रहेंगे। इसी तरह से मुख्य सचिव व अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह को भी सूचना देंगे।
धर्मशाला क्रिकेट मैच पर करेंगे केंद्र के निर्देश का पालन
सुक्खू ने कहा कि धर्मशाला में आयोजित हो रहे आईपीएल क्रिकेट मैचों के संबंध में किसी तरह के कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। जो भी आदेश प्राप्त होंगे, उनका पालन किया जाएगा। यहां आठ और 11 मई को मैच होने हैं।
एयर स्पेस बंद रहने से हिमाचल में भी हवाई उड़ानें रद
ऑपरेशन सिंदूर के कारण उत्तर भारत में एयर स्पेस बंद रखा गया है, जिसके फलस्वरूप हिमाचल के तीनों हवाई अड्डों पर भी उड़ान नहीं हो सकी। वीरवार को भी एयर स्पेस बंद रहने से हवाई उड़ानें नहीं होंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।