Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, LoC पर आधी रात फिर की गोलीबारी; नागरिकों को बनाया निशाना

    जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी सैनिकों ने फिर से नागरिकों को निशाना बनाया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बैचेनी बढ़ गई है। आधी रात को करनाह इलाके में गोले दागे गए। भारतीय सेना ने बिना उकसावे के की गई इस गोलीबारी का करारा जवाब दिया। हालांकि अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है।

    By Digital Desk Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 08 May 2025 07:20 AM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान ने एलओसी पर नागरिकों को फिर बनाया निशाना (जागरण फाइल फोटो)

    पीटीआई, श्रीनगर। पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से गोलाबारी की। एक दिन पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने पड़ोसी देश में आतंकी ढांचे को निशाना बनाते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से आधी रात के बाद करनाह इलाके में नागरिक इलाकों को निशाना बनाया गया और गोले और मोर्टार दागे गए। भारतीय सशस्त्र बलों ने बिना उकसावे के की गई गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

    नागरिकों को निशाना बना रहा पाकिस्तान

    भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा गोलाबारी शुरू किए जाने के बाद बुधवार को करनाह में अधिकांश नागरिक सुरक्षित इलाकों में चले गए।

    वहीं, भारतीय सेना के मुताबिक, 7-8 मई की रात पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों और तोपों का इस्तेमाल करते हुए बिना उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय सेना ने पाक को उसी की भाषा में जवाब दिया।

    13 नागरिकों की मौत, 57 घायल

    वहीं, अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पड़ोसी देश और पीओके में आतंकी ढांचे पर भारतीय मिसाइल हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास के अग्रिम गांवों को निशाना बनाकर पाकिस्तानी सेना द्वारा वर्षों में सबसे तीव्र तोपखाने और मोर्टार गोलाबारी की गई, जिसमें चार बच्चों और एक सैनिक सहित कम से कम 13 लोग मारे गए और 57 घायल हो गए।

    पाकिस्तान की ओर से अंधाधुंध गोलाबारी में घरों, वाहनों और एक गुरुद्वारा सहित विभिन्न इमारतों को नष्ट कर दिए जाने के कारण सैकड़ों निवासियों को भूमिगत बंकरों में शरण लेने या सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा और सबसे ज्यादा प्रभावित पुंछ जिले और जम्मू क्षेत्र के राजौरी और उत्तरी कश्मीर के बारामूला और कुपवाड़ा में सीमावर्ती निवासियों में दहशत फैल गई।

    अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है, जिसके परिणामस्वरूप गोलीबारी में शामिल उनकी कई चौकियों के नष्ट होने के बाद दुश्मन पक्ष के कई लोग हताहत हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: LoC पर पाकिस्तान की गोलीबारी में 10 निर्दोष भारतीयों की मौत, गृहमंत्री शाह ने CM उमर से की बात