Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor: LoC पर पाकिस्तान की गोलीबारी में 10 निर्दोष भारतीयों की मौत, गृहमंत्री शाह ने CM उमर से की बात

    पहलगाम हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। जिसके बाद से बौखलाए पाकिस्तान ने LoC पर गोलीबारी शुरू कर दी है जिसमें 10 आम नागरिकों की मौत हो गई है। गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने स्थिति का जायजा लिया है।

    By Digital Desk Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Wed, 07 May 2025 11:43 AM (IST)
    Hero Image
    LoC पर गोलीबारी के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम उमर अब्दुल्ला ने बातचीत की है। फाइल फोटो

    एजेंसी, श्रीनगर। Operation Sindoor: 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक के माध्यम से ध्वस्त कर दिया है। जिसके बाद पाकिस्तान बौखलाकर LoC पर गोलीबारी कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गोलीबारी में 10 आम नागरिकों की मौत हो गई है तो वहीं 48 लोगों के घायल होने की सूचना है। जिसके बाद से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात की है।

    केंद्रीय गृह मंत्री लगातार जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के संपर्क में हैं। शाह ने डीजी बीएसएफ को सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

    LG मनोज सिन्हा ने सीमावर्ती जिलों में स्थिति की समीक्षा की

    इस बीच, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज सुबह जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि वे संवेदनशील क्षेत्रों से ग्रामीणों को हटाएं और सुनिश्चित करें कि आवश्यक सेवाएं उपलब्ध रहें।

    यह भी पढ़ें- 'पाकिस्तान से निपट लेंगे...', LoC पर गोलीबारी के बीच LG मनोज सिन्हा का रिएक्शन, बोले- हर स्थिति पर मेरी नजर

    एलजी मनोज सिन्हा ने इसको लेकर एक्स पोस्ट शेयर किया और कहा कि मैंने डीसी को निर्देश दिया है कि वे संवेदनशील क्षेत्रों से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं और उनके लिए भोजन, आवास, चिकित्सा और परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। हम हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। जय हिंद! सिन्हा ने कहा कि सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

    हमें सशस्त्र बलों पर गर्व है: गृहमंत्री अमित शाह

    इससे पहले दिन में शाह ने कहा कि भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने पहलगाम में हुए भयावह आतंकवादी हमले के जवाब में 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू करने के लिए सेना की प्रशंसा की, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए थे। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार भारतीय नागरिकों पर किसी भी हमले का जवाब देने के लिए दृढ़ संकल्प है।

    गृहमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा 'हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या के लिए भारत की प्रतिक्रिया है। मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।'

    पाकिस्तान के खिलाफ सटीक हमले किए गए हैं, जिसका लक्ष्य उसके आतंकी ढांचे को नष्ट करना है। भारत ने 1971 के बाद से पाकिस्तान के निर्विवाद क्षेत्र के अंदर अपने सबसे गहरे हमले किए हैं, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में आतंकी शिविरों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया है। यह पिछले पांच दशकों में पाकिस्तानी क्षेत्र के भीतर नई दिल्ली की सबसे महत्वपूर्ण सैन्य कार्रवाई है।

    यह भी पढ़ें- 'ऑपरेशन सिंदूर' से बौखलाए पाक ने LoC पर रातभर की गोलीबारी, 10 निर्दोषों की मौत और 48 घायल; भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब