Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पाकिस्तान से निपट लेंगे...', LoC पर गोलीबारी के बीच LG मनोज सिन्हा का रिएक्शन, बोले- हर स्थिति पर मेरी नजर

    Updated: Wed, 07 May 2025 10:22 AM (IST)

    Operation Sindoor जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने कहा कि पाकिस्तान की गोलाबारी से निपटने के लिए सरकार तैयार है। सीमावर्ती क्षेत्रों के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। हर नागरिक की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है।

    Hero Image
    पाकिस्तान की तरफ से हो रही गोलीबारी के बाद एलजी ने कहा 'हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।'

    पीटीआई, श्रीनगर। Operation Sindoor: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor Latest Update) के तहत कार्रवाई करते हुए 9 आतंकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक के जरिए ध्वस्त कर दिया है। जिसके बाद से पाकिस्तान बौखला गया है और LoC पर गोलीबार कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि सरकार पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से की जा रही भारी गोलाबारी से उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

    सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने कहा कि वह स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों के साथ स्थिति का भी जायजा लिया है।

    किसी भी स्थिति से निपटने के तैयार: एलजी मनोज सिन्हा

    एलजी ने एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर कहा कि जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में सभी वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस और जिला अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया। मैं स्थिति पर करीब से नजर रख रहा हूं और सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

    यह भी पढ़ें- 'PM मोदी पर भरोसा था, हमें आज न्याय मिला', ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्या बोले पहलगाम हमले में मारे गए आदिल के पिता?

    सिन्हा ने कहा कि उन्होंने डिप्टी कमिश्नरों को संवेदनशील क्षेत्रों से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने और भोजन, चिकित्सा और परिवहन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि हम हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। जय हिंद!

    पाकिस्तानी की गोलीबारी में 10 आम लोगों की हुई मौत

    बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले (Operation Sindoor Latest News) किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके भी शामिल है।

    मिसाइल हमलों के मद्देनजर पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के कई सीमावर्ती जिलों में भारी गोलाबारी कर रहा है। इस गोलीबारी में 10 आम नागरिकों की मौत हो गई है जबकि 48 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- 'ऑपरेशन सिंदूर' से बौखलाए पाक ने LoC पर रातभर की गोलीबारी, 7 निर्दोषों की मौत और 35 घायल; भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब