Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल के संजौली बौद्ध मठ से अचानक गायब हुए 2 नाबालिग भिक्षु, पूरे इलाके में सनसनी; पुलिस ने शुरू की तलाश

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 01:07 PM (IST)

    शिमला (Shimla News) के संजौली बौद्ध मठ से दो नाबालिग भिक्षु रहस्यमय ढंग से लापता हो गए हैं। मठ प्रबंधन ने ढली पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    संजौली बौद्ध मठ से दिनदहाड़े दो भिक्षु लापता हो गए हैं। सांकेतिक तस्वीर (सोर्स सोशल मीडिया)

    जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल (Himachal News) की राजधानी शिमला में नाबालिग बच्चों के लापता होने के मामले बढ़ने लगे हैं। अब संजौली के बौद्ध मठ से दो नाबालिग भिक्षु लापता हुए हैं।

    पुलिस ने लापात भिक्षुओं की शुरू की तलाश

    मठ प्रबंधन ने ढली थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने लापता भिक्षुओं की तलाश शुरू कर दी है। इनमें से एक अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर जिले का है व दूसरा बंगाल के दार्जिलिंग क्षेत्र से है। तलाश के लिए आसपास के इलाकों में अभियान चलाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- 'मोहतरमा बड़ी शरारत करती हैं...', बिजली बिल को लेकर सियासत तेज; विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर कसा तंज

    सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस

    मठ प्रबंधक पेमा फुंटसोक के अनुसार, घटना शुक्रवार दोपहर 12 से दो बजे के बीच की है। दोनों बच्चे सामान्य दिनचर्या में शामिल थे और किसी तरह की कोई असामान्य गतिविधि नहीं दिखी थी।

    पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगालना शुरू कर दी है। मठ के भिक्षुओं और स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।

    1963 में हुई थी बौद्ध मठ की स्थापना

    संजौली के जिस मठ से दोनों बच्चे लापता हुए हैं, वे जोनांग टेकन फुत्सोक चोलिंग मठ के नाम से जाना जाता है और भारत में इस परंपरा का एकमात्र मठ है।

    इसकी स्थापना वर्ष 1963 में अमदो लामा जिनपा ने की थी। इसे पहले 'सांगे चोलिंग' के नाम से जाना जाता था। यहां वर्तमान में 100 से अधिक भिक्षु रहते हैं।

    यह भी पढ़ें- विमल नेगी मौत मामला: घंटों तक खड़े रखना, मानसिक दबाव व प्रताड़ना; CM सुक्खू को सौंपी रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे