Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमल नेगी मौत मामला: घंटों तक खड़े रखना, मानसिक दबाव व प्रताड़ना; CM सुक्खू को सौंपी रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 08:14 PM (IST)

    ऊर्जा सचिव राकेश कंवर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को विमल नेगी मौत मामले की प्रशासनिक जांच रिपोर्ट सौंपी। ओंकार शर्मा द्वारा तैयार रिपोर्ट में ऊर्जा निदेशालय की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए हैं। रिपोर्ट में प्रताड़ना और मानसिक दबाव जैसे मुद्दों का उल्लेख है। सरकार ने विमल नेगी के परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है जबकि भाजपा सीबीआई जांच की मांग कर रही है।

    Hero Image
    राकेश कंवर ने मुख्यमंत्री को सौंपी विमल नेगी मामले की प्रशासनिक जांच रिपोर्ट। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। ऊर्जा सचिव राकेश कंवर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को विमल नेगी मौत मामले से जुड़ी प्रशासनिक जांच रिपोर्ट सौंप दी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा की ओर से तैयार की गई 66 पेजों की रिपोर्ट में ऊर्जा निदेशालय की कार्यप्रणाली को लेकर इंडिकेट किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई घंटों तक राकेश कंवर मुख्यमंत्री के पास मौजूद रहे। जिसमें प्रताड़ित करना, मानसिक दबाव बनाना, देर रात तक बिठाए रखना, कई-कई घंटों तक खड़े रखना और ऊर्जा निदेशालय के माहौल का भी हवाला दिया गया है।

    इस मामले को लेकर पुलिस की तरफ से की जा रही जांच पूरी होने के बाद सरकार के स्तर पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू यह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि सरकार विमल नेगी के परिवार के साथ न्याय करेगी।

    उन्होंने इस मामले में विपक्षी भाजपा नेताओं पर राजनीतिक रोटियां सेंकने का आरोप भी लगाया है। इसके विपरीत भाजपा लगातार सरकार के ऊपर इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने जाने की मांग का लेकर दबाव डाल रही है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल एवं दूसरे भाजपा नेता सीबीआई जांच की मांग को दोहरा चुके हैं।

    रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

    उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री को विमल नेगी मामले की रिपोर्ट सौंपने से पहले अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने 18 दिनों में उन सभी तथ्यों को जुटाने का प्रयास किया है, जिसका संबंध विमल नेगी की मौत से रहा है। रिपोर्ट में पेखूबेला और किन्नौर के शोंगटोंग परियोजनाओं का भी जिक्र हुआ है।

    उधर, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला पहुंचने पर उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से मंत्रणा की। उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए, जिसमें शिक्षा विभाग से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

    यह भी पढ़ें- शिमला में दुकानदार पर थूककर चने बेचने का आरोप, पुलिस ने तीन लोगों को भेजा नोटिस; कहा- 'पुख्ता सबूत दो नहीं तो...'

    comedy show banner
    comedy show banner