Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला में दुकानदार पर थूककर चने बेचने का आरोप, पुलिस ने तीन लोगों को भेजा नोटिस; कहा- 'पुख्ता सबूत दो नहीं तो...'

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 01:57 PM (IST)

    शिमला पुलिस ने थूककर चने बेचने के आरोप लगाने वालों से पुख्ता सबूत मांगे हैं। इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में 3 लोग एक दुकानदार पर थूककर चने बेचने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने इन तीनों को नोटिस जारी कर सबूत मांगा है। अगर यह तीनों पुलिस को पुख्ता सबूत नहीं दे पाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    शिमला में एक व्यक्ति पर थूक वाले चने बेचने का आरोप लगा है (जैमिनी फोटो- एआई)

    जागरण संवाददाता, शिमला। राजधानी शिमला में एक दुकानदार पर थूककर चने बेचने का आरोप लगाने वालों से पुलिस ने पुख्ता सबूत मांगा है। सदर थाना शिला से पुलिस ने 3 लोगों को भारतीय न्याय संहिता की धारा 94 के तहत नोटिस जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला पुलिस ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में 3 लोग एक दुकानदार पर थूककर चने बेचने का आरोप लगा रहे है। शिमला पुलिस ने जांच में पाया कि इंटरनेट मीडिया पर यह वीडियो शहर के रहने वाले विजय, कल्पना और श्वेता ने अपलोड की है।

    पुलिस ने इन तीनों से नोटिस में पूछा है कि आपके द्वारा इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किए वीडियो एक दुकानदार द्वारा थूक लगाकर चने बेचने का आरोप लगाया गया है। ऐसे में पुलिस ने थूक लगाकर चने बेचने का पुख्ता सबूत मांगा है।

    सबूत न देने पर होगी कार्रवाई

    अगर यह तीनों पुलिस को पुख्ता सबूत नहीं दे पाते है, तो फिर यदि वे ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो उनके द्वारा अपलोड किए गए वीडियो को अफवाह फैलाने और भ्रम पैदा करने की दृष्टि से देखा जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    क्या है मामला?

    बता दें कि बीते बुधवार को कालीबाड़ी के समीप रेहड़ी लगाकर चने बेचने वालों पर शहर के तीन लोगों ने आरोप लगाया था कि वह चने में थूक लगाकर बेचता है। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था। ऐसे में इन तीनों लोगों ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। ऐसे में अब पुलिस ने इन तीनों से सबूत की मांग की है।

    यह भी पढ़ें- शिमला में मुस्लिम व्यक्ति पर चने और नमकीन में थूककर बेचने का आरोप, बिना लाइसेंस 4 महीने से लगा रहा दुकान

    comedy show banner
    comedy show banner