शिमला में दुकानदार पर थूककर चने बेचने का आरोप, पुलिस ने तीन लोगों को भेजा नोटिस; कहा- 'पुख्ता सबूत दो नहीं तो...'
शिमला पुलिस ने थूककर चने बेचने के आरोप लगाने वालों से पुख्ता सबूत मांगे हैं। इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में 3 लोग एक दुकानदार पर थूककर चने बेचने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने इन तीनों को नोटिस जारी कर सबूत मांगा है। अगर यह तीनों पुलिस को पुख्ता सबूत नहीं दे पाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, शिमला। राजधानी शिमला में एक दुकानदार पर थूककर चने बेचने का आरोप लगाने वालों से पुलिस ने पुख्ता सबूत मांगा है। सदर थाना शिला से पुलिस ने 3 लोगों को भारतीय न्याय संहिता की धारा 94 के तहत नोटिस जारी किया है।
शिमला पुलिस ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में 3 लोग एक दुकानदार पर थूककर चने बेचने का आरोप लगा रहे है। शिमला पुलिस ने जांच में पाया कि इंटरनेट मीडिया पर यह वीडियो शहर के रहने वाले विजय, कल्पना और श्वेता ने अपलोड की है।
पुलिस ने इन तीनों से नोटिस में पूछा है कि आपके द्वारा इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किए वीडियो एक दुकानदार द्वारा थूक लगाकर चने बेचने का आरोप लगाया गया है। ऐसे में पुलिस ने थूक लगाकर चने बेचने का पुख्ता सबूत मांगा है।
सबूत न देने पर होगी कार्रवाई
अगर यह तीनों पुलिस को पुख्ता सबूत नहीं दे पाते है, तो फिर यदि वे ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो उनके द्वारा अपलोड किए गए वीडियो को अफवाह फैलाने और भ्रम पैदा करने की दृष्टि से देखा जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
क्या है मामला?
बता दें कि बीते बुधवार को कालीबाड़ी के समीप रेहड़ी लगाकर चने बेचने वालों पर शहर के तीन लोगों ने आरोप लगाया था कि वह चने में थूक लगाकर बेचता है। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था। ऐसे में इन तीनों लोगों ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। ऐसे में अब पुलिस ने इन तीनों से सबूत की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।