Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    112 लोगों की मौत, 1221 करोड़ का नुकसान... हिमाचल में बारिश के साथ स्नोफॉल भी बना मुसीबत, आज कैसा रहेगा मौसम?

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 08:10 AM (IST)

    Himachal Weather Forecast लाहौल स्पीति जिले के शिंकुला बारालाचा और तंगलंगला दर्रों में हिमपात हुआ है। मंडी शिमला समेत कई जगहों पर बारिश हुई है जिससे 250 सड़कें बाधित हैं और 137 पेयजल योजनाएं बंद हैं। मौसम विभाग ने 21 से 23 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और बाढ़ की आशंका जताई है।

    Hero Image
    Himachl Weather: हिमाचल में बारिश के साथ स्नोफॉल भी बना मुसीबत (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Weather Update: लाहौल स्पीति जिले के शिंकुला, बारालाचा व तंगलंगला दर्रों में शुक्रवार को हिमपात हुआ। इस जनजातीय जिला में जुलाई में तीसरी बार हिमपात हुआ है। जुलाई के पहले व दूसरे सप्ताह में हल्का हिमपात हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं मंडी, शिमला सहित कई स्थानों पर वर्षा हुई। प्रदेश में वर्षा और भूस्खलन (Himachal Landslide) के कारण 250 सड़कें बाधित हैं। मंडी जिले में 182, सिरमौर में 26, कुल्लू में 23, कांगड़ा में 10, सोलन में छह, ऊना में तीन व चंबा में दो सड़कें बाधित हैं।

    इसके अलावा 137 पेयजल योजनाएं बंद हैं। इनमें मंडी जिले में 113 व कांगड़ा में 18 योजनाएं प्रभावित हैं। मौसम विभाग ने 21, 22 व 23 जुलाई को कांगड़ा, मंडी, सोलन, शिमला व सिरमौर में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है।

    यह भी पढ़ें- शिमला में जाम की समस्या जड़ से होगी खत्म! भीड़ कम करने के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला

    कई जगहों पर हो सकती है बारिश

    इस दौरान कुछ स्थानों पर अचानक बाढ़ की चेतावनी (Himachal Rain Alert) भी जारी की गई है। हालांकि, दो दिन मानसून कमजोर रहेगा। 19 और 20 जुलाई को प्रदेश में कुछ स्थानों पर वर्षा हो सकती है जबकि अधिकतर स्थानों पर मौसम साफ रहने का अनुमान है।

    प्रदेश में वर्षा से अभी तक 1221 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है। इसमें सबसे अधिक 546 करोड़ रुपये का नुकसान लोक निर्माण विभाग को हुआ है। जलशक्ति विभाग को 434 करोड़, बागबानी और कृषि को 40 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

    अब तक 112 की मौत

    वहीं, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने कहा कि 20 जून को मानसून की शुरुआत से 17 जुलाई तक लगभग 112 लोगों की जान जा चुकी है। 67 लोग बारिश और भूस्खलन से जुड़ी घटनाओं में और 45 लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए।

    यह भी पढ़ें- मंडी में महिला की जान बचाने में जुटा पूरा गांव, बारी-बारी पालकी में पहुंचाया अस्पताल; आपदा में तबाह हो गया था रास्ता