Womens day special: हिमाचल की बेटी काजल ने भरी सपनों की उड़ान, लेफ्टिनेंट जज एडवोकेट जनरल बनीं
मंडी की बेटी काजल राय सदाना ने अपने सपने को साकार कर दिखाया है। उन्होंने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जज एडवोकेट जनरल बनकर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। काजल ने कड़ी मेहनत और एक वर्ष तक चली कठिन परीक्षा के बाद यह उपलब्धि हासिल की है। इस खास मौके पर उनके माता-पिता और भाई भी मौजूद रहे। काजल की इस उपलब्धि पर उनके पूरे परिवार को गर्व है।

जागरण संवाददाता, मंडी। 10 जून 1999 को जन्मी छोटी काशी मंडी की बेटी काजल राय सदाना ने अपने सपने को सच कर दिखाया है। काजल राय सदाना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जज एडवोकेट जनरल बनी हैं। भारतीय सेना की चेन्नई स्थित ऑफिसर एकेडमी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन हुई पासिंग आउट परेड में काजल सदाना ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जज एडवोकेट जनरल बनने का गौरव प्राप्त किया है।
पूरे प्रदेश का बढ़ाया गौरव
काजल राय सदाना की इस उपलब्धि से पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ा है। एक वर्ष तक चली कठिन परीक्षा के बाद काजल राय सदाना ने यह उपलब्धि दर्ज की है। शनिवार को चेन्नई में हुई पीओपी में काजल के पिता भूपेंद्र सदाना, मां अंजना सदाना और छोटा भाई आशुतोष सदाना भी उपस्थित रहे। काजल राय सदाना को पीओपी के बाद भारतीय सेना ने सिकिम्म में पहली पोस्टिंग दी है।
यह भी पढ़ें- गजब का कॉन्फिडेंस! अंडरवियर में माइक्रोफोन छिपाकर परीक्षा देने पहुंचा युवक, तलाशी के बाद हो गया कांड
लॉ की पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी और एलएलएम की पढ़ाई नेशनल यूनिवर्सिटी पटियाला से की
काजल ने 12वीं की परीक्षा डीएवी मंडी, लॉ की डिग्री पंजाब यूनिवर्सिटी और उसके बाद एलएलएम की डिग्री नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटियाला से हासिल की है। लॉ करने के बाद काजल ने भारतीय सेना में अधिकारी बनने का जनून पाल लिया था। काजल ने दो बार एसएससी की परीक्षा दी, लेकिन किसी न किसी बजह से उसकी सिलेक्शन नहीं हो सकी। इसके बाद भी काजल ने अपने सपने से मुंह नहीं मोड़ा और तीसरी बार फिर से यह परीक्षा दी। जिसमें न सिर्फ काजल को सफलता मिली, बल्कि उसने पूरे देश में टॉप करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया।
माता-पिता को काजल की उपलब्धि पर गर्व है
इसके बाद एक वर्ष तक हुई कठिन ट्रेनिंग के बाद अब काजल ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जज एडवोकेट जनरल बनने का सपना पूरा कर लिया है। काजल के पिता भूपेंद्र सदाना और मां अंजना सदाना कहती हैं कि यह सब कुछ काजल की मेहनत और बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध के आशीर्वाद से ही संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि पूरे परिवार को काजल की इस उपलब्धि पर गर्व है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।