बेटी की डोली से पहले उठी पिता की अर्थी, सच्चाई ने सबको चौंकाया; खुशियों की जगह छाया मातम
सरकाघाट में एक दुखद घटना ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। बेटी की शादी से ठीक पहले पिता का निधन हो गया। उमेश कुमार एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में सु ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, सरकाघाट। खुशियों से भरी जिंदगी में कभी कभी अनहोनी घटनाओं से भर जाती है, जिनका कोई अनुमान नहीं कर सकता। सरकाघाट उपमंडल की रखोह पंचायत में भी एक ऐसी ही दर्दनाक घटना हुई। जहां एक बेटी की शादी की खुशी से पहले ही उस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
आज होनी थी बेटी की शादी
क्लोट गांव निवासी 55 वर्षीय उमेश कुमार की बेटी की शादी मंगलवार को होनी थी। रविवार को घर में टेंड पंडाल और अन्य सभी आयोजन की व्यवस्था की जा चुकी थी। बलद्वाड़ा से बरात भी आने वाली थी।
बेटी के जीवन के सबसे बड़े दिन की तैयारियों के बीच उमेश कुमार अपने स्वजन के साथ खुशी से समय बिता रहे थे, लेकिन अचानक एक दुखद मोड़ ने सब कुछ बदल दिया।
जहर खाकर दी जान
इस दुखद घटना से उमेश कुमार का परिवार सदमे में है। बेटी की शादी से पहले ही पिता की अर्थी उठ गई। उमेश कुमार एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में सुपरवाइजर था। बताया जा रहा कि कंपनी ने उसे पैसे नहीं दिए तो उसने जहर खाकर जान दे दी।
उसकी बेटी नर्सिंग की पढ़ाई कर चुकी है। बेटा बी फार्मेसी कर रहा है। उमेश कुमार के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया सोमवार शाम पूरी की गई।
यह भी पढ़ें- अब खुलेगा कुल्लू के होटल में हुए युवती के हत्या का राज, पंजाब से गिरफ्तार हुआ आरोपी; दूसरा विदेश फरार
पेड़ से गिरने से व्यक्ति की मौत
वहीं, बिलासपुर में कचनार के पेड़ से गिरकर चोट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना क्षेत्र हरिपुर के अंतर्गत बिलासपुर निवासी मदनलाल (53) वर्ष कचनार के पेड़ पर चढ़कर घास व लड़कियां काट रहा था । इस दौरान पेड़ के ऊपर यह व्यक्ति संतुलन खो बैठा और नीचे गिर गया।
गंभीर रुप से घायल मदन लाल को तुरंत उपचार के लिए सीएचसी हरिपुर में लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे देहरा अस्पताल ले गए लेकिन उसकी रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।इसकी सूचना पुलिस थाना हरिपुर को दी गई।
थाना हरिपुर से एएसआई अनूप व कांस्टेबल ईशांत सिंह देहरा अस्पताल पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा करवाया। मदन लाल की एक बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है तथा एक बेटा है जोकि ज्वालाजी में बी फार्मेसी कर रहा है तथा पत्नी गृहणी है। डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।