Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब खुलेगा कुल्लू के होटल में हुए युवती के हत्या का राज, पंजाब से गिरफ्तार हुआ आरोपी; दूसरा विदेश फरार

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 09:47 AM (IST)

    कसोल में एक युवती की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका एक साथी अभी भी फरार है। आरोपी की पहचान ...और पढ़ें

    Hero Image
    कसोल में युवती की हत्या का आरोपित पंजाब से गिरफ्तार। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, कुल्लू। कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के कसोल में युवती की हत्या के एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित आकाशदीप सिंह बठिंडा के भगता भाईका के भाई बेहलो रोड स्थित पत्ती सेलबराह का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को कुल्लू के एक न्यायालय ने आरोपित को 24 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सूत्रों के मुताबिक कुल्लू पुलिस ने आकाशदीप के एक दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। उसने बता दिया था कि वह जिले के गांव थराज में छिपा है।

    ऐसे पकड़ा गया आरोपी

    दोस्त की निशानदेही पर पुलिस ने दबिश देकर आकाशदीप को गिरफ्तार कर लिया। कुल्लू पुलिस उसे गिरफ्तार करके अपने साथ ले आई, जबकि उसके साथी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। गाड़ी आकाशदीप के दोस्त की थी। सूत्रों के अनुसार आकाशदीप के दोस्त की स्कार्पियो गाड़ी से वे कसोल गए थे।

    यह भी पढ़ें- पंजाब से कुल्लू आए 2 युवक और एक युवती, होटल में बुक किया कमरा; अगले दिन लाश मिलने से मच गया हड़कंप

    सूत्र बताते हैं वारदात के बाद आकाशदीप का दोस्त विदेश भाग गया है। 12 जनवरी को कसोल के होटल में रात करीब 12:45 बजे एक युवती की हत्या हुई थी। आरोपित वारदात के बाद मौके से फरार हो गए थे।

    सीसीटीवी की मदद से आरोपितों तक पहुंची पुलिस 

    होटल में कमरा एक युवक के नाम पर बुक था, जबकि एक युवती व दो युवक वहां ठहरे थे। आरोपितों की तलाश में पुलिस की एक टीम पंजाब व एक टीम मणिकर्ण घाटी में जांच कर रही थी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों का सहारा लिया। जांच के दौरान पुलिस टीम ने आरोपितों की कार बरामद कर ली थी, इसमें दोनों के मोबाइल फोन भी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच को आगे बढ़ाया था।

    रविवार देर रात को पुलिस ने आरोपित को बठिंडा से गिरफ्तार कर कुल्लू लेकर आई है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने आरोपित की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

    यह है मामला

    दरअसल, बठिंडा के दो युवक एक युवती के साथ मणिकर्ण घाटी के कसोल के निजी होटल में ठहरे थे। आधी रात को वे युवती को लेकर जा रहे, तो होटल की रिसेप्शन पर तैनात युवती ने उनसे पूछताछ की, तो बताया कि उसने ज्यादा शराब पी ली है। उसे अस्पताल लेकर जा रहे हैं। जब रिसेप्शन पर तैनात युवती ने उनके साथ होटल का स्टाफ भेजने को कहा तो, वे युवती को वहीं छोड़ कर भाग निकले थे।

    युवती को अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। होटल प्रबंधन की सूचना पर कुल्लू पुलिस ने भगता भाईका के भाई बेहलो रोड स्थित पत्ती सेलबराह निवासी आकाशदीप सिंह व उनके एक अन्य साथी पर हत्या का केस दर्ज किया है।

    यह भी पढ़ें- नृशंस हत्या: पीट-पीट कर सिर खत्म किया, आंख-कान-नाक कुछ नहीं बचा; लापता नाबालिग का शव देख कांपा लोगों का दिल